Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

विधानसभा संचालन समिति की बैठक नगर परिषद के सभागार में हुई संपन्न

  संवाददाता। दैनिक सुदर्शन टुडे सिलवानी

पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, युवा नेता कार्तिकेय चौहान हुए शामिल

सिलवानी।। विधानसभा संचालन समिति की बैठक गुरुवार को नगर परिषद कार्यालय सिलवानी के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में विदिशा लोकसभा चुनाव संयोजक, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र युवा नेता कार्तिकेय चौहान विशेष रुप से शामिल हुए। बैठक में सिलवानी विधानसभा संचालन समिति के सदस्य व पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक को विदिशा लोकसभा चुनाव संयोजक, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र युवा नेता कार्तिकेय चौहान ने संबोधित किया। वक्ताओ ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा का यह चुनाव देश के लिए अहम है। केंद्र की मोदी सरकार ने देश को अनेको सौगाते दी है। अयोध्या में श्रीराम मंदिर इसी का हिस्सा है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओ पर भी विस्तार से चर्चा कर कहा कि विदिशा लोकसभा क्षेत्र हमेशा से ही भाजपा का परिवार रहा है। यहां से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनाव लड़ रहे है। जो कि बहनो के भैया है। 18 साल के मुख्यमंत्रित काल में श्री चौहान ने प्रदेश के साथ ही विदिशा लोकसभा क्षेत्र के लिए अनेको सौगाते दी है।बैठक में विदिशा लोकसभा चुनाव संयोजक, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, ने करार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाया कि वह प्रत्येक बूथ पर जाकर मतदाताओ से सत्त संपर्क कर उनसे भाजपा की नीतियो व जन कल्याणकारी योजनाओ पर बात करे। इसके अतिरिक्त मेरा बूथ सबसे मजबूत पर भी कार्य करे। बैठक के प्रारंभ में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेई के चित्र पर अतिथियो के द्वारा माल्यार्पण किया। यहां पर नगर परिषद अध्यक्ष रेशु विभोर नायक ने विदिशा लोकसभा चुनाव संयोजक, पूर्व मंत्री रामपाल सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पुत्र युवा नेता कार्तिकेय चौहान को श्रीराम दरवार का चित्र भेंट किया। इस अवसर पर सिलवानी भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, दीपक रघुवंशी, बेगमंगज नगर मंडल अध्यक्ष कमल साहू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष बेगमगंज जगदीश लोधी, हरि सिंह यादव सुल्तानगंज नप अध्यक्ष रेशु विभोर नायक सिलवानी, गोपाल सिंह राजपूत, दीपेश जैन, विधानसभा प्रभारी विष्णु रावत, राजेद्र रघुवंशी बेरुआ आदि मौजूद रहे।

Related posts

Ravi Sahu

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष का स्वागत भ्याना में

Ravi Sahu

मध्यप्रदेश के रुझानों में बीजेपी को बहुमत, जानें कौन-कौन सीएम पद के दावेदार

Ravi Sahu

जंगल की आग से मकान और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया।

asmitakushwaha

जिले के ग्रामीण वन क्षेत्रों में आग जलाने से चारो ओर धुंए की चादर:प्रदूषण में घिरी ग्रामीण क्षेत्र

asmitakushwaha

आम आदमी पार्टी ने सिलवानी में दी दस्तक, क्या तीसरे विकल्प का करेगी काम ।

Ravi Sahu

Leave a Comment