Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बच्चों, किशोरियों एवं गर्भवती महिलाओं में पोषण के स्तर में जल्द ही होगा सुधार 

दैनिक सुदर्शन टुडे आशीष तिवारी ब्यूरो चीफ उन्नाव

उन्नाव विकास भवन सभागार, में एक प्रशिक्षण/कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी, समस्त मुख्य सेविका जनपद, उन्नाव को यूनीसेफ के जिला समन्वयक श्री आशीष शुक्ला उन्नाव के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया उन्होने बताया कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा के निम्न तीन मुख्य लक्ष्य निर्धारित किये गये हैः-

1. पोषण भी पढ़ाई भी

2. पारम्परिक व स्थानीय आहार प्रथाओं पर केन्द्रित पोषण के प्रति संवेदनशीलता पर ध्यान केन्द्रित किया जाना है।

3. गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य व आई0वाई0सी0एफ0

 

मुख्य तीनांे लक्ष्यों पर विस्तार से जैसे कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लर्निंग कार्नर को बढ़ावा देने के लिए विशेष रूप से शिक्षा चौपाल का आयोजन, पोषण को बढ़ावा देने वाले खले गतिविधियों का आयोजन, शिशु एवं छोटे बच्चे के आहार आदि के बारे में अवगत कराया। तथा साथ ही पोषण-500 (मातृत्व, नवजात शिशु व बाल पोषण से संबंधित) का भी प्रशिक्षण श्री अनुराग सिंह व इशरत अहमद यूनिसेफ की अनुषंगी संस्था रामा फाउंडेशन के द्वारा दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राकेश कुमार मिश्र द्वारा अवगत कराया कि उपरोक्तानुसार मुख्य 03 थीम के अतिरिक्त पोषण सुधार हेतु अन्य थीम जैसे भारत सरकार द्वारा मिशन लाईफ (Mission Life) कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, जहॉ जनसमुदाय को आंगनबाड़ी केन्द्रों पर वर्षा जल संचयन, स्थानीय खाद्य प्रथाओं तथा आयुष के माध्यम से स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाने के साथ ही जल संरक्षण हेतु संवेदीकृत करने सम्बन्धी गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित किया जा सकता है। पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत एनीमिया, वाश (Wash) तथा डायरिया प्रबंधन सम्बन्धी गतिविधियों का भी आयोजन किया जाय। साथ में यह भी अवगत कराया कि पोषण पखवाड़ा के अन्तर्गत ग्राम, विकास खण्ड व जनपद स्तर पर कन्वर्जेन्स विभागों के समेकित प्रयास से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाना है। दिवसवार आयोजित गतिविधियों की सूचना भारत सरकार द्वारा विकसित जन आन्दोलन पोर्टल-Poshanabhiyaan.gov.in पर फीड की जायेगी।

 

साथ ही पोषण पखवाड़ा का उद्घाटन जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सामाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उन्नाव, बाल विकास परियोजना अधिकारी शहर, सुमेरपुर एवं हसनगंज, उन्नाव द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

प्रशिक्षण/कार्याशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला सामाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, उन्नाव, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी जनपद उन्नाव तथा अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related posts

पिपरई तहसील केभारतीय किसान संघ की बैठक हुई

Ravi Sahu

*पत्नी की बिजली गिरने से हुई मृत्यु 4 लाख रुपये हुए स्वीकृत* *बहु ने सांस की मृत्यु होने पर रसोइन का मांगा कार्य* *कलेक्टर श्री कुमार ने एसडीएम को दिए निर्देश*

Ravi Sahu

35 जोड़ो का हुआ सामुहिक विवाह

Ravi Sahu

महामानव थे बाबा साहब माल्यार्पण कर बाबा साहब को अर्पित किए श्रद्धासुमन

Ravi Sahu

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहे हथियार तस्कर उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

Ravi Sahu

खरगोन पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

Leave a Comment