Sudarshan Today
Datiyaमध्य प्रदेश

आगामी लोकसभा चुनाव से पहले अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहे हथियार तस्कर उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार

 

पत्रकार आर एस शर्मा

दतिया पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार मिश्रा के दिये गये निर्देशन के पालन मे आगामी लोकसभा चुनाव के चलते अपराधो एवम अपराधियो पर प्रतिबन्ध लगाने के उद्देश्य से अति.पुलिस अधीक्षक सुनील शिवहरे एवम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भाण्डेर श्री कर्णिक श्रीवास्तव के कुशल नेतृत्व मे अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहै हथियार तस्कर 05 अवैध हथियार व 04 जिन्दा राउण्ड एवम एक मोटरसायकिल सहित उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये ।
दिनाक 17.04.24 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 अवैध हथियार तस्कर राजापुर नहर के रास्ते सूनसान इलाके से अवैध हथियारो की तस्करी करने जा रहे है तत्काल उक्त सूचना श्रीमान पुलिस अधिक्षक महोदय को अवगत कराई जाकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर पुलिस टीम उनाव द्वारा रास्ते मे एम्बूस लगाकर घेराबन्दी कर 02 व्यक्तियो को एक बोरी मे ले जा रहे (1) एक 12 बोर की बन्दूक (2) एक 315 बोर की शार्ट बट बन्दूक (3) एक 12 बोर की अधिया (4) दो 315 बोर के देशी कट्टे व 04 जिन्दा राउण्ड व मोटर सायकिल सहित गिरफ्तार किया गया । उक्त व्यक्तियो का नाम पता पूछा तो उन्होने (1) सन्तोष परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 41 साल निवासी सीतापुर थाना गोराघाट जिला दतिया (2) जयेन्द्र परिहार पुत्र कैलाश परिहार उम्र 37 साल नि.सड थाना करैरा जिला शिवपुरी नाम बताया , हिक्मत अमली ले पूछताछ करने पर बताया कि उक्त हथियार बदमाशो को बेचने के उद्देश्य से ले जा रहे थे जिन्हे अवैध हथियार बेचने से पहले ही उनाव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर बडी कामयाबी हासिल हुई है । उक्त व्यक्तियो के खिलाफ आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज कर माननीय न्यायालय मे पेश किया जाकर जेल भेजा गया है *आरोपी सन्तोष परिहार पुत्र लखन परिहार उम्र 41 साल निवासी सीतापुर थाना गोराघाट जिला दतिया पर करीब आधा दर्जन अपराध पूर्व से पजीबद्द है तथा पूर्व मे भी वह अवैध हथियारो की तस्करी करने के अपराध मे थाना गोराघाट द्वारा गिरफ्तार किया गया है *
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनाव यादवेन्द्र सिह गुर्जर सउनि नीरज सिह विमल प्र आर.377 गजेन्द्र यादव प्र आर.464 मनोज अम्ब प्र आर.174 मुकेश सगर प्र आर.337 प्रमोद यादव आर.कुलदीप जादौन आर.भूपेन्द्र गौर आर.लोकेन्द्र यादव आर.धर्मेन्द्र राजावत आर पकंज उदैनिया आर विनय त्यागी आर अनिल असैया की अहम भूमिका रही ।

Related posts

क्षेत्र में विकास की कमी नही आने देंगे, श्री राजपूत विधायक

Ravi Sahu

छोटा पुल निर्माण कार्य शुरू होने से व्यापारियों में जगी आस ०उपयंत्री ऋषभ शर्मा ने किया निरीक्षण

Ravi Sahu

अंत्योष्टि की राशि की प्रधान

Ravi Sahu

लोकसभा आम निर्वाचन-2024 प्रिंटिंग प्रेस संचालकों/मुद्रकों की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

*43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में 20 जुलाई को मतगणना*

Ravi Sahu

महाशिवरात्रि धार्मिक अनुष्ठान को लेकर ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं उत्साह 

Ravi Sahu

Leave a Comment