Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

पुलिस जन संवाद कार्यक्रम में हुई जन चर्चा

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर

झिरन्या।मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के सभी थानों पर आमजन से पुलिस का जन संवाद हुआ इसमें नगर के सभी लोग अन्य समस्याओं व कानून व्यवस्थाओं से संबंधित समस्याओं को चैनपुर पुलिस के सामने रखकर जनसंवाद के माध्यम से उन्हें हल करवाने का प्रयास करेंगे थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधा ने बताया पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश अनुसार रविवार को दोपहर 12: बजे से 2: बजे तक पुलिस जन संवाद कार्यक्रम हुआ ग्राम पंचायत झिरनिया इसमें थाना क्षेत्र के जन प्रतिनिधि नेतागण पत्रकार साथी और प्रतिनिधि मौजूद थे थाना क्षेत्र के सभी आमजन जनप्रतिनिधियों ने मौजूद रहे ग्राम पंचायत झिरनिया नगर में यातायात साथ नशाखोरी पर लगाम लगाने को लेकर जन संवाद कार्यक्रम में चर्चा हुई बुधवार को में बाजार पर भारी आवागमन के चलते बार-बार लगने वाले जाम मुख्य बाजार बस स्टैंड पर न जाने कहीं भी सवारी उतारने और बैठने से होने वाली समस्याओं को भी रखा गया जाम की स्थिति लगती है नगर में दिन प्रतिदिन बढ़ती नशाखोरी के कारण युवाओं के बिगड़ने क्या भविष्य को लेकर भी गंभीर चर्चा हुई इस प्रकार रविवार को चैनपुर थाने के पुलिस थाना प्रभारी ग्राम पंचायत झिरनीया परिसर 12:00 बजे से 2:00 बजे तक जनसवाद में का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य रूप से एसडीओपी महोदय भिकनगांव गांव राकेश आर्य सुरक्षा पर यातायात पर चर्चा हुई उन्होंने सभी से जन संवाद में जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार रखेंथाना प्रभारी चैनपुर थाना नाथू सिंह रंधावा पुलिस जन संवाद कार्यक्रम दिनांक 3 मार्च 2024 पुलिस थाना चैनपुर मध्य प्रदेश पुलिस विभाग द्वारा पूरे मध्य प्रदेश में पुलिस जन संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसी कड़ी में खरगोन जिले के झिरन्या चैनपुर थाने के द्वारा ग्राम पंचायत प्रोग्राम में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस जन संवाद कार्यक्रम में जनता व,जनप्रतिनिधि द्वारा एसडीओपी वह थाना प्रभारी से गांव की जन समस्याओं से अवगत करवाया ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए बिकन गांव एसडीओपी राकेश कुमार आर्य और थाना प्रभारी नाथू सिंह रंधावा समस्याओं का जल्दी ही निराकरण करने का आश्वासन दिया है कार्यक्रम में समाजसेवी जितेंद्र तोमर बसंत अग्रवाल अजीत पाल सिंह भाटिया विजेंद्र सिसोदिया सुंदर,बारसे जिला प्रतिनिधि निर्मल लोहारे,जिंदर बडोले प्रतिनिधि पत्रकार संघ के अध्यक्ष,सेठी हिरवे, उपाध्यक्ष,गब्बर सिंह चौहान मंगलेश नायक महेश पवार राजू जाधव,राकेश राठौर गब्बू राठौर महेंद्र शर्मा माधव नायक सोनू रोकड़े अजय गुप्ता पत्रकार साथी पुलिस स्टाफ की पूरी टीम मौजूद रही करण राठौर रमेश पवार राकेश मोरै, अनिल आरक्षक, आसिफ,शशांक लकी आदि जन संवाद कार्यक्रम उपस्थित रहे मौजूद

Related posts

*खलघाट बस हादसे की जानकारी के लिए हेल्पलाईन नम्बर जारी*

Ravi Sahu

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय  जनजातीय की विश्वविद्यालय में प्रेरणा युवा रचनाकरों  सृजनात्मक कार्यशाला का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।

Ravi Sahu

“परमात्मा पर दृढ़ विश्वास ही सच्ची भक्ति है”-पं.सच्चिदानंद

Ravi Sahu

मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर में निकाली साईकिल रैली, विधायक प्रतिनिधि ने दिखाई हरी झण्डी,

Ravi Sahu

26 वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल एवं जिला पुलिस जिला गुना (मध्य प्रदेश) के कार्मिक को एनडीआरएफ ने दिया आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण

Ravi Sahu

जिले की नगर पालिका बड़वानी, सेंधवा एवं नगर परिषद अंजड, राजपुर, पलसूद, पानसेमल एवं खेतिया में निर्वाचित पार्षदो के प्रथम सम्मेलन के दौरान हुआ अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का निर्वाचन

Ravi Sahu

Leave a Comment