Sudarshan Today
पीथमपुर

पीथमपुर पुलिस को सफलता 12 घण्टो के भीतर ही चोरी का पर्दाफाश कर आरोपियों को किया गिरफ्तार 89000 का मश्रुका किया बरामद

पीथमपुर// औद्योगिक क्षेत्र में दिनांक 28.फरवरी.2024 को कोई अज्ञात बदमाश ने फरियादि की दुकान का ताला तोड़ कर एक एच पी कंपनी का लेपटाप, एक सेमसंग कम्पनी मोबाईल फोन एक विवो कम्पनी का मोबाईल फोन, तीन एटीएम व नगदी 11500 रुपये व पास के मेडिकल दुकान से डीवीआर, को कोई अज्ञात बदमाश दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखा उक्त सामान चुराकर ले गया था। फरियादि कि रिपोर्ट पर थाना पीथमपुर पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। चोरी की बढ़ती घटनाओ पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला धार मनोज कुमार सिह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. इन्द्रजीत बाकलवाल व नगर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया था। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना प्रभारी बगदून पीथमपुर राजेन्द्र सोनी के नेतृत्व में थाना पीथमपुर के अधिकारी एवं कर्मचारीयों की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे लगभग 55 सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने पर एवं थाना प्रभारी राजेन्द्र सोनी को प्राप्त मुखबीर सुचना के आधार पर दो बाल अपराधियो को पकड़ा जिनसे कियोस्क सेन्टर सागौर पर हुई चोरी के सबंध में पुछताछ करने पर माल चोरी करना बताया व आरोपी से चोरी गया कुल मश्रुका एचपी कंपनी का लेपटाप, एक सेमसंग कम्पनी मोबाईल फोन एक विवो कम्पनी का मोबाईल फोन तीन एटीएम व नगदी किमती 89,000 रुपये का जप्त किया गया। उक्त आरोपीयों को पकड़ने में थाना पीथमपुर से सउनि प्रवीण सिंह आरक्षक करण आरक्षक दिलीप आरक्षक सचिन आरक्षक लखन का सराहनीय योगदान रहा।

Related posts

ट्रक की टक्कर से मैजिक वाहन बिजली के पिल्लर में जा घुसा बाल बाल बचे यात्री

Ravi Sahu

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन 124 से ज्यादा मजदूरों का हुआ परीक्षण

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार का पीथमपुर दौरा समर्थको ने जगह जगह मंच लगा कर किया स्वागत

Ravi Sahu

बाबूलाल जी चौहान का आकस्मिक निधन। 

Ravi Sahu

योग एवं ध्यान के लिए आयोजित कार्यक्रम का प्रथम सत्र हुआ पूर्ण

Ravi Sahu

बाइक चोर पुलिस की गिरफ्त में

Ravi Sahu

Leave a Comment