Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

चांचौडा़ तहसील के ग्राम खंगवारीपुरा की आंगनबाडी़ कार्यकर्ता की सेवा समाप्‍त

 

सुदर्शन टुडे चांचौडा /गुना

परियोजना अधिकारी चांचौडा़ द्वारा जारी आदेशनुसार संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक के निरीक्षण में आंगनबाडी़ कार्यकर्ता श्रीमती मनीषा मीना आंगनबाडी़ केन्द्र पर नहीं पाई गई एवं विभागीय भवन में आंगनबाडी केन्द्र का संचालन न करके घर से ही आंगनबाडी़ का संचालन पाया गया जो कि शासन नियमों के विरूद्ध है। श्रीमती मीना को विभागीय भवन में आंगनबाडी़ संचालन न करने के कारण, कारण बताओं नोटिस जारी किया गया जिसके प्रतिउत्तर में कार्यकर्ता द्वारा आंगनबाडी़ भवन पर अतिक्रमण होने का लेख किया गया । तहसीलदार कुंभराज द्वारा जांच उपरांत आंगनबाडी़ केन्‍द्र पर कोई अतिक्रमण न होने का प्रतिवेदन अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व चांचौडा श्री विकास आनंद को भेजा ।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा़ के द्वारा कलेक्टर गुना को उक्त प्रकरण प्रस्तुत किया जिसे कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस द्वारा समय सीमा बैठक में लिया गया है। संबंधित आंगनबाडी़ कार्यकर्ता को कार्यालय से अंतिम कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया जिसके प्रतिउत्तर में संबंधित का जबाव संतोष जनक नहीं पाये जाने एवं आंगनबाडी़ कार्यकर्ता के द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का पालन न करके आंगनबाडी़ केन्द्र संचालन में घोर लापरवाही बरती गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व चांचौडा से अनुमोदन लेने के पश्चात् श्रीमती मनीषा मीना आंगनबाडी कार्यकर्ता आंगनबाडी़ केन्द्र खंगवारीपुरा की तत्काल प्रभाव से सेवा समाप्त की गयी हैं, एवं मिनी आंगनबाडी़ केन्द्र खंगवारीपुरा में कार्यकर्ता का पद रिक्त घोषित किया गया है।

 

 

Related posts

मात्र सात दिन में एक लाख से अधिक शिवलिंगों का किया निर्माण, आज किया जाएगा पूर्णाहुति के साथ कथा का विश्राम शिव महापुराण कथा जगत का कल्याण करने वाली है-पंडित शैलेश तिवारी

Ravi Sahu

धरनावदा थाना अंतर्गत गोपी सागर डैम के पास 24 वर्षीय युवक ने बीती रात लगाई फांसी हुई मौत

Ravi Sahu

खरगोन जिले के बड़वाह के सामूहिक दुष्कर्म के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास व अर्थदण्ड से किया दण्डित

Ravi Sahu

दुआ की नमाज से इज्तिमा का होगा समापन आज सुबह से बदलेगा ट्रैफिक ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक रास्तों से जाने के लिए ट्रैफिक प्लान किया जारी

Ravi Sahu

कार्यस्थलों में पर्याप्त पत्थर होने के बावजूद परिवहन के नाम पर लाखो रू का भुगतान

asmitakushwaha

मतदान दल पहुंचें सकुशल मतदान केंद्र फूलमाला से किया गया स्वागत

Ravi Sahu

Leave a Comment