Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

खनन माफियाओं पर पुलिस एवं माइनिंग विभाग की संयुक्त कार्यवाही

सुदर्शन टुडे चांचौडा/ गुना

।।चांचौडा थाना अंतर्गत पार्वती नदी से अवैध रूप से रेत उत्खनन करते एक जेसीबी व दो ट्रेक्टर-ट्रॉली किए बरामद।।

गुना पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिंहा के दिशा निर्देशन में गुना पुलिस द्वारा जिले में विभिन्न अवैध गतिविधियों में संलिप्त माफियाओं पर निरंतर कार्यवाहियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मान सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी चांचौडा श्रीमती दिव्या सिंह राजावत के पर्यवेक्षण में जिले के चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई एवं उनकी टीम द्वारा गत् दिनांक 11 फरवरी 2024 को थाना अंतर्गत पार्वती नदी से रेत के अवैध उत्खनन की सूचना पर माइनिंग टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए नदी से रेत उत्खनित कर रही एक जेसीबी मशीन एवं दो ट्रेक्टर मय ट्रॉली के जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गत् दिनांक 11 फरवरी 2024 के दोपहर में जिले के चांचौडा थाना पुलिस को दौराने इलाका भ्रमण सूचना प्राप्त हुई थी कि थाना क्षेत्र के ग्राम सांकाखुर्द में पार्वती नदी के कोपरन घाट पर कुछ लोगों के द्वारा नदी में जेसीबी मशीन से रेत निकालकर उसे ट्रॉलियों में भरकर बेंचने हेतु ले जाया जा रहा है। उक्त सूचना के मिलते ही चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई हमराह फोर्स के तत्काल ग्राम सांकाखुर्द में मुखबिर द्वारा बताए पार्वती नदी के कोपरन घाट के पास पहुंचे एवं जहां देखने पर नदी में कुछ लोग जेसीबी मशीन से रेत निकालकर ट्रॉलियों में भरते हुए दिखाई दिए। इसी बीच माइनिंग अधिकारी दीपक सक्सेना भी अपनी टीम सहित मौके पर पहुंच गए और पुलिस एवं माइनिंग टीम द्वारा संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए नदी से अवैध रेत उत्खनन कर रहे दोनों ट्रेक्टरों के चालकों को दबोच लिया गया एवं जेसीबी मशीन का चालक मौके से भाग निकला । हिरासत में लिए गए ट्रेक्टर चालकों ने पूछताछ पर अपने नाम 1- जगदीश पुत्र हरचंद लोधा उम्र 35 साल निवासी ग्राम रायपुरिया थाना मृगवास एवं 2-सोनू पुत्र रंगलाल मीना उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुलवाडा थाना कुंभराज के होना बताए। पुलिस द्वारा मौके से एक जेसीबी मशीन एवं एक स्वराज-735 ट्रेक्टर व एक पावरट्रेक ट्रेक्टर मय ट्रॉलियों के कुल कीमती करीबन 35 लाख रुपये का मशरुका विधिवत जप्त कर जिनके विरुद्ध थाना चाचौडा में अप.क्र. 62/24 धारा 379, 414 भादवि एवं म.प्र. गौड खनिज अधिनियम की धारा 53 (1) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। अवैध रेत उत्खनन के विरुद्ध इस उल्लेखनीय कार्यवाही को अंजाम देने में चांचौडा थाना प्रभारी निरीक्षक संजीत सिंह मावई, सउनि बृजेश देवलिया, सउनि अजय सिंह चौहान, आरक्षक गौरीशंकर सांसी, आरक्षक राजेश केवट, आरक्षक बल्लभ चौहान एवं आरक्षक नवदीप शर्मा तथा माइनिंग टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है

Related posts

हरियाली महोत्सव के तहत लायन्स क्लब ने स्कूली बच्चों के साथ किया वृक्षारोपण

Ravi Sahu

आष्टा शांति सरोवर में ब्रह्माकुमारिज संस्था कि पूर्व प्रशासिका राजयोगिनी आदरणीय दादी प्रकाशमणि जी के अव्यक्त दिवस को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया

Ravi Sahu

संविधान दिवस देशभक्तों के लिए किसी बड़े त्योहार या उत्सव से कम नहीं- मालवीय

Ravi Sahu

तराना के कायथा आचार सहिंता पालन को लेकर पुलिस अधिकारियो ने निकाला फ्लेग मार्च

Ravi Sahu

शासकीय राशि का दुरूपयोग जारी एक बार बनी ग्रेवल रोड के ऊपर बना दी दुसरी बार ग्रेवल रोड

Ravi Sahu

19 कि.मी. की बाईक रैली में बताया गया 19 अप्रैल को है मतदान, शहडोल नगर में निकाली गई बाईक रैली

Ravi Sahu

Leave a Comment