Sudarshan Today
Other

नए साल के पहले ही दिन मुख्यमंत्री यादव पहुचेंगे खरगोन

लुकमान खत्री

प्रशासन ने तैयारियों का लिया ज़ायजा

खरगोन नए साल के पहले दिन सोमवार को खरगोन आ रहे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव का स्वागत करने के लिए 40 से अधिक स्वागत मंच लगाए गए हैं, इसके अलावा एक विशालकाय डोम नवग्रह मेला मैदान पर बनाया गया है,जिसकी तैयारियां पिछले 5 दिनों से लगातार की जा रही है, जिसे अमली जामा पहनाने के लिए प्रशासनिक अमला पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है, चप्पे चप्पे पर बैरिकेट्स लगाकर पुलिस द्वारा पैनी नजर रखी जाएगी ,मुख्यमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस के विभिन्न पॉइंट बनाए गए हैं मुख्यमंत्री के मंच के सामने रैंप बनाया गया है जहां रैंप पर चलकर मुख्यमंत्री यहां मौजूद जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव कल खरगोन पहुंच रहे हैं इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही है।मुख्यमंत्री 12:30 बजे खरगोन पहुंचेंगे। हेलीपैड से वह जन आभार यात्रा में शामिल होंगे जहां सड़कों के दोनों और मंचों से मुख्यमंत्री का स्वागत किया जाएगा।

आभार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री नवग्रह मैदान पर एक आम सभा को संबोधित करेंगे यहां पर करोड़ों रुपए की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। खरगोन कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी धर्मवीर यादव ने सभा स्थल पर बने टेंट , वीवीआईपी के आगमन के रास्ते और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।मुख्यमंत्री के लिए 40 बाय 80 फीट का मंच बनाया गया है, मंच के सामने 40 फीट की डी और उसके बाद 400 बाय 100 फीट का जर्मन डोम लगाया गया है ।मंच के बीचो-बीच 100 फीट का लंबा रैंप भी बनाया गया है जिस पर मुख्यमंत्री जनता का अभिवादन स्वीकार करेंगे, ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री करीब 5 घंटे तक खरगोन में रहेंगे। नवग्रह मेला मैदान पर अभी तक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभाएं होती आ रही है । शिवराज सिंह चौहान के मंच पर आते ही एक आवाज हमेशा गूंजती रहती थी मेरे प्यारे भांजे और भांजियों ,अब देखना यह है कि नए मुख्यमंत्री के मुख से कौन सी आवाज गूंजेगी।पहली बार खरगोन शहर वासी नए मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव को देखेंगे और सुनेंगे।

Related posts

परिवहन विभाग का नही है ध्यान साइड किनारे की लोहे की पट्टी,पोल एवं नेट बोर्ड हुए गायब 

asmitakushwaha

गोविंदपुरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर निकली कांग्रेस प्रत्याशी से आगे, जाने कितने वोट से है आगे MP Election Result 2023

Ravi Sahu

पत्नी की मौत के बाद पति ने भी पिया कीटनाशक,हालात गंभीर

Ravi Sahu

जिला सहकारी बैंक बेलकुण्ड में पदस्थ रामसिंग उईके पर किसानों ने लगाए गम्भीर आरोप जिला कलेक्टर के नाम तहशीलदार आठनेर को सौपा शिकायती पत्र

rameshwarlakshne

करमा एवं बारह रबीउल अव्वल को लेकर शांति समिति की हुई बैठक आपसी भाईचारगी के साथ त्यौहार मनाने का लिया गया निर्णय

Ravi Sahu

प्रशासन के खुफिया तंत्र पर भारी, क्रिकेट सट्टे के कारोबारी अंगद ओर सिट्टू 

Ravi Sahu

Leave a Comment