Sudarshan Today
देश

आस्था का प्रतीक है मां जगजननी का मंदिर, मां महाकाली मंदिर

सुदर्शन टुडे दुर्गा शंकर सिंह की रिपोर्ट

बलिया, नवरात्र के पहले दिन शक्ति की उपासना के लिए देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी लंबी कतारों में लगकर श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए नारियल चुनरी अर्पित कर उनका आशीर्वाद लिया क्षेत्र के नींबू कबीरपुर गांव में आदिकाल से मां महाकाली मंदिर आदिशक्ति मां भगवती शिवरात्रि के रूप में स्थापित है जो लोग मंगलकारी है यहां चैत्र एवं शारदीय नवरात्र मां की पूजा आराधना करने वालों की मां संपूर्ण मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं नवरात्र में प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मां के चौखट पर माथा टेक कर अपनी मनौती मांगते हैं रसड़ा नगर से 4 किलोमीटर दूर कासिमाबाद मार्ग पर नींबू ग्राम पंचायत में मां महाकाली का भव्य मंदिर स्थापित है नींबू गांव निवासी नंदलाल सिंह एडवोकेट जी ने बताया कि आदिकाल से ही गांव में के जंगलनुमा स्थान पर मां काली के पिंडी मूर्ति के रूप में स्थापित है ऐसा माना जाता है कि प्रलय के बाद यहां मां स्वयं लोकमंगल के लिए प्रगट हुई थी यहां लोग अपनी मनोकामनाएं लेकर पूजा-पाठ आराधना करने आते हैं बताते हैं कि कालांतर में गांव के अधिवक्ता बीपी गुप्ता के पिता से मन्नत मांग कर व्यापार के लिए कोलकाता चले गए वह सफल प्रसिद्ध व्यवसाई के रूप में प्रतिष्ठित हो गए जब वह अपने प्राण त्याग के कगार पर पहुंचे तो उन्होंने अपने पुत्र बीपी गुप्ता से उस स्थान पर भव्य मंदिर धर्मशाला आदि बनवाने का वचन लिया इस पर यहां भव्य मंदिर निर्माण कराया गया जहां चैत्र नवरात्रि में मंदिर पर विशेष अनुष्ठान मेला आयोजन किया जाता है

Related posts

इंदौर में निर्मित गोवर्धन एनजी प्लांट लोकार्पण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में रखा गया

asmitakushwaha

राजीव को विधायक बनाओ में उसे और बड़ा बनाऊंगा :अमित शाह

asmitakushwaha

President Election 2022: कौन होगा अगला राष्ट्रपति? वोटिंग जारी, 4800 MP-MLA लेंगे हिस्सा, 21 जुलाई को नतीजे

Ravi Sahu

v

asmitakushwaha

चलित पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

मुस्लिम शाह समाज की जिला स्तरीय आवश्यक बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment