Sudarshan Today
Other

श्रीमद भागवत कथा का जलबिहार के साथ हुआ समापन 

संवाददाता रानू जावेद खान

जवेरा दमोह

व्यारमा नदी बड़े घाट पर पहुंचे भक्त जलबिहार करने ग्राम बनवार राजपूत परिवार में चल रही संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा भक्ति ज्ञानयज्ञ का हवन भंडारे साथ हुआ समापन इसके बाद व्यारमा नदी में भक्त लोग जलबिहार करने पहुंचे कथा प्रवक्ता बालव्यास पं.ऋषिकांत गर्ग जी ने बताया की भगवान की लीला अपरंपार है। वे अपनी लीलाओं के माध्यम से मनुष्य व देवताओं के धर्मानुसार आचरण करने के लिए प्रेरित करते हैं। भागवत कथा में जीवन का सार तत्व मौजूद है आवश्यकता निर्मल मन और स्थिर चित्त के साथ कथा श्रवण करने की है। भागवत श्रवण से मनुष्य को परमानंद की प्राप्ति होती है। भागवत श्रवण प्रेतयोनि से मुक्ति मिलती है। और कहा कि भागवत भाव प्रधान और भक्ति प्रधान ग्रंथ है। भगवान पदार्थ से परे है, प्रेम के अधीन है। प्रभु को मात्र प्रेम ही चाहिए। अगर भगवान की कृपा दृष्टि चाहते हैं तो उसको सच्चाई की राह पर चलना चाहिए। भगवान का दूसरा नाम ही सत्य है। सत्यनिष्ठ प्रेम के पुजारी भक्त भगवान के अति प्रिय होते हैं। कलयुग में कथा का आश्रय ही सच्चा सुख प्रदान करता है इस मौके पर यजमान पुष्पेंद्र सिंह राजपूत सहित उनका पूरा परिवार एवं गांव के भक्त उपस्थित रहे

Related posts

विशाल रुद्राभिषेक का आयोजन

asmitakushwaha

फायर सेफ्टी संबंधी जांच के लिये संयुक्त दल गठित

Ravi Sahu

मतदाता जागरूकता को ले मैत्री फुटबॉल व वॉलीबॉल मैच हुआ आयोजित

Ravi Sahu

राज्यमंत्री स्कूल के वार्षिक उत्सव एवम सप्तम  कांवड़ यात्रा में हुए शामिल

Ravi Sahu

दो दिवसीय केरियर काउंसलिंग प्रशिक्षण में शिक्षकों को किया गया प्रशिक्षित

Ravi Sahu

जबरेश्वर सेना द्वारा भव्य वैदिक कैलेंडर का विमोचन

Ravi Sahu

Leave a Comment