Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

21 ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग करने पदस्थ सिर्फ दो सब इंजीनियर

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी

जनपद पंचायत किल्लौद में सब इंजीनियरों के अभाव में निर्माण कार्य प्रभावित हो रहे हैं। यहां शासन से स्वीकृत निर्माण कार्यों का समय पर लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही निर्माण दिन कार्यों का निरीक्षण नहीं होने से ग्राम पंचायत में यह कार्य भी कछुआ चाल से चल रहे हैं। जनपद पंचायत क्षेत्र की 21 ग्राम पंचायत में सिर्फ दो सब इंजीनियर की पदस्थ है, ब्लॉक में सब इंजीनियरों की कमी के कारण यहां शासन से स्वीकृत कई निर्माण कार्यों का पंचायत में समय पर लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है, ग्राम पंचायत के सरपंच निर्माण कार्य को जल्द पूर्ण करना चाहते हैं लेकिन निर्माणधीन भवन ,पुलिया ,तथा अन्य कार्यों की मॉनिटरिंग करने सब इंजीनियरों की कमी होने से निर्माण कार्य की गति धीमी हो गई है, वही स्वीकृत कार्यों को जल्द लेआउट भी नहीं दिया जा रहा है, जिससे विकासखंड के सरपंच सचिव भी परेशान है। ब्लॉक में फिलहाल, खेत , तलाव तलाव,सीसी रोड, निर्मल नीर, वृक्षारोपण आवास निर्माण नंदन पुलिया निर्माण आदि नए एवं पुराने काम हो रहे हैं। यहां पदस्थ दो सब इंजीनियर भी मुख्यालय पर नहीं रहने से कई दिनों तक किल्लौद जनपद पंचायत का रुख नहीं कर पाते जानकारी के अनुसार करीब तीन माह से किल्लौद ब्लॉक में सब इंजीनियर की कमी बनी हुई है यह तीन सब इंजीनियर पदस्थ थे परंतु विधानसभा के आचार संहिता लागू होने से पहले बीते अक्टूबर माह में यहां पदस्थ सब इंजीनियर सलीम खान तबादला बुरहानपुर जिले में हो गया। इसके बाद ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायत में कार्य का आवंटन यहां पदस्थ दो सब इंजीनियरों प्रेम नारायण, कुशवाहा एवं राजेश साइचर के बीच में जनपद पंचायत सीईओ ने आवंटित कर दिया है। ब्लॉक की ग्राम पंचायत में केंद्र एवं प्रदेश सरकार से स्वीकृत निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग ठप हो गई है। वही आचार संहिता समाप्त होने के बाद ग्राम पंचायत में नए निर्माण कार्यों केभी नहीं बन पा रहे ब्लॉक की ग्राम पंचायत का कहना है कि जनपद पंचायत किल्लौद मे मनरेगा विभाग से संबंध दो ही सब इंजीनियर पदस्थ है। ऐसी स्थिति में सभी ग्राम पंचायत में निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना लेआउट देने के काम समय पर नहीं होते हैं। इनका कहना है किल्लौद जनपद पंचायत में सब इंजीनियरों की कमी की शीघ्र पूर्ति कराएंगे , वह पदस्थ सब इंजीनियरों को नियमित रूप से ग्राम पंचायतो के कामों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए जाएंगे यदि सब इंजीनियर निर्माण कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग नहीं करते हैं, तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई करेंगे।

 

 

 

Related posts

सिटी कोतवाली ने पकड़ा डीजल चोर सड़क किनारे करता था खड़ी गाड़ियों में से डीजल की चोरी

Ravi Sahu

कटनी में पत्रकारों की 21 सूत्रीय मांगों को लेकर रैली निकालकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

सामाजिक संस्था द्वारिका न्यू अभिनव एजूकेशन एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट संस्थान खेजरा कला में आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिता

Ravi Sahu

“सी एम हेल्प लाइन पर 4 माह से नहीं हुआ निराकरण ” *पंचायत मे सचिवों के मुख्यालय ना रहने पर बोले:- पूर्व गृहमंत्री सरकार की पोल खुल रही है बाला बच्चन* सर्च स्टोरी सवांददाता

Ravi Sahu

थाना प्रभारी बदले लेकिन चोरी नहीं रुकीं,सूने मकान से लाखों रुपये की चोरी।

Ravi Sahu

बच्चों को यौन दुर्व्यवहार से संरक्षित करना और निश्चित करना कि उनका बचपन किसी भी प्रकार के दुर्व्यवहार से मुक्त हो। यह हमारा संयुक्त दायित्व है।। अतुल यादव न्यायाधीश। चाईल्ड सेक्सुअल ऐव्यूज विषय पर विधिक साक्षरत शिविर का किया आयोजन ।

Ravi Sahu

Leave a Comment