Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

2 वर्षों से लगातार निकल जा रही प्रभात फेरी।

 

देवराज चौहान सुदर्शन टुडे

राजगढ़। आज से ठीक 2 वर्ष से पहले राजगढ़ जनपद पंचायत की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत माने जाने वाली पंचायत करेड़ी में एक सरकारी शिक्षक व जन सहयोग से संत श्री कमल किशोर नगर के श्रीमुख से श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों लोगों ने कथा श्रवण कर अपने जीवन में कई प्रकार के बदलाव लाए थे।जहां सैकड़ो युवाओं ने इस दौरान अपनी हेयर स्टाइल व कपड़े पहनने के तरीके के साथ ही माथे पर तिलक लगाने की शपथ कथा स्थल पर ली थी। वहीं कुछ ग्रामीणों ने निरंतर नगर में प्रभात फेरी निकालने का संकल्प भी लिया था। यही कारण है की कथा के दौरान लगातार 7 दिनों तक हजारों श्रद्धालुओं के माध्यम से सुबह 4:00 बजे से लेकर 5:30 तक करेड़ी नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए कथा स्थल तक प्रभात फेरी निकाली गई थी। लेकिन करेड़ी में निवास करने वाले संत श्री के भक्तों ने इस प्रभात फेरी को निरंतर जारी रखने का जो संकल्प लिया था उसे प्रतिदिन अपने दिनचर्या में शामिल किया और सुबह 4:00 बजे उठकर भगवान श्री राम के मंदिर से लेकर नगर के विभिन्न मार्गो में ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः के जप के साथ ही यह प्रभात फेरी लगातार 2 वर्षों से लगातार अपनी संख्या में बढ़ोतरी करते हुए जारी है जहां प्रभात फेरी में नगर के प्रबुद्ध जन सुबह-सुबह निकलते हैं वहीं अब इसमें युवाओं के साथ ही युवतियां व छात्र-छात्राएं भी शामिल हो रही है।

साढ़े तीन करोड़ जप के बाद हो जाते हैं पाप नष्ट।

शिक्षक महेश गोड ने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा के बाद नगर में कई प्रकार के बदलाव सामने आए हैं। जहा लगातार 2 वर्षों से प्रभात फेरी के माध्यम से जप चल रहे हैं। वही जहां क्षेत्र में समृद्धि दिखाई दे रही है। वही युवाओं में भी धर्म के प्रति जागरूकता आई है।जहां कई युवाओं ने व्यसन से नाता तोड़ लिया है ।वही इस दिशा में लगातार काम भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रभात फेरी के माध्यम से अभी तक साढ़े तीन करोड़ से भी ज्यादा जाप पूरे हो चुके हैं । वही भगवत पुराण में बताया गया कि साढे तीन करोड़ जाप पूरे होने के बाद शरीर के पापों का नाश हो जाता है। उनका कहना है कि साढे 13 करोड़ जाप पूरे होने पर ईश्वर की सूरत ध्यान में दिखाई देने लगती है। इस दिशा में भी लगातार काम किया जा रहा है।

Related posts

श्री राणा सांगा राजपूत सेना की बैठक सीहोर में हुई आयोजित

Ravi Sahu

देश में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या को लेकर बेरोजगारों ने दिया धरना

asmitakushwaha

महिलाओ ने खेली पाती, बैंड बाजे की धुन पर निकाला बाना

asmitakushwaha

निष्पक्ष और शांति के साथ मतदान को लेकर पुलिस बल के द्वारा फ्लैग मार्च निकाला

Ravi Sahu

महान सूफ़ी हज़रत बशीरुल औलिया को की उर्स की महफ़िल सजी ख़ानक़ाहे आलिया बशिरिया मुर्शिद मैदान में चली सूफी महफिल।

Ravi Sahu

बड़ोनी में गोपालपुरा कंजर डेरा पर आबकारी व पुलिस की दविश

Ravi Sahu

Leave a Comment