Sudarshan Today
Other

आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित

सुदर्शन टुडे। लोहरदगा

अबुआ आवास योजना हेतु 800आवेदन हुआ प्राप्त लोहरदगा उपायुक्त के निर्देशानुसार गुरुवार को किस्को प्रखण्ड के देवदरिया पंचायत अंतर्गत खरचा मैदान में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रमुख सुचित्रा भगत, बीस सूत्री समिति के अध्यक्ष शामूल अंसारी, बीडीओ अरुण उराँव, उपप्रमुख गीता देवी व अन्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत परंपरागत तरीके से बुके देकर किया गया। मौके पर कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की ओर से परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें मनरेगा के तहत बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना का स्वीकृति प्रमाण, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हा वितरण, छात्रवृत्ति योजना के तहत साइकिल हेतु डमी चेक, अन्नपूर्णा, स्वेटर, बैग, धोती व साड़ी, विधवा पेंशन, निराश्रित पेंशन , स्वामी विवेकानंद पेंशन सहित अन्य योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिया गया। वही स्वास्थ विभाग की ओर से डॉक्टर के द्वारा लोगों का स्वास्थ्य जांच कर लोगों को दवाइयां दी गई। वहीं सबसे अधिक अबुआ आवास योजना के लिए करीब 800 आवेदन प्राप्त किया हुआ। इसके अलावा जॉब कार्ड, शौचालय, जाति, आवासीय, आय, सावित्रीबाई फुले, रोजगार सृजन सहित अन्य योजनाओं का लाभ हेतु आवेदन जमा किया गया। मौके पर अतिथियों ने कहा कि सभी पंचायतों में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीण शामिल होकर सरकार की योजनाओं का लाभ अवश्य उठायें। साथ ही कहा गया कि लोगों को सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी नहीं होने के कारण योजनाओं से वंचित रह जाते हैं, ऐसे में लोगो को जागरूक होने की जरूरत है, तभी विभिन्न योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को गांव स्तर पर अधिकारी व कर्मी पहुंचकर लाभ पहुंचा रहे है। वहीं कार्यक्रम का संचालक प्रभारी बीएसओ उदय कुमारी महतो के द्वारा किया गया।मौके पर मुखिया कामिल टोपनो, नाजिर कुलदीप केरकेट्टा, आवास कॉर्डिनेटर एलेक्स टोपनो, प्रभारी बीडब्ल्यूओ राणा अमित शर्मा, बीस सूत्री सदस्य गुलाम जिलानी, उप मुखिया आशीष कुमार,एई भुनेश्वर सिंह, जन सेवक सह पंचायत सचिव, रोजगार सेवक मंगल तिर्की, सहित विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

Related posts

भाजपा की नामांकन रैली मैं उमड़ा जन सैलाब बूथ मतदान केंद्र के कार्यकर्ता पहुंचे नामांकन रैली मै 

Ravi Sahu

धू-धू कर जला अहंकारी रावण का पुतला

Ravi Sahu

भारतीय पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष हरीश राठौड़ के आतिथ्य मे संपन्न हुवा स्वागत समारोह.

Ravi Sahu

पालक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न

Ravi Sahu

*सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे युवाओ के द्वारा सेलेब्रेसन।* सुदर्शन टुडे हरसूद संवाददाता शंकर सिंह सोलंकी *हरदा – (कायदा)* – सिनर्जी संस्थान पिछले अठारह वर्षो से लगातार विभिन्न कार्यक्रमो मे कायदा क्षेत्र मे हसिये पर रहने वाले व वनाचंल,पिछडे,आदिवासी युवाओ के विकास पर कार्य कर रही है। सिनर्जी संस्थान के युवालय प्रोग्राम के द्वारा सिनर्जी स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर युवा समूह के युवाओ को एकत्रित कर सिनर्जी संस्थान के 18 वर्ष पूर्ण होने की खुशी मे केक काटकर सेलेब्रेट किया गया। साथ ही सभी युवा साथियो को सिनर्जी संस्थान की शुरूआत कैसे कहा से हुई व वर्तमान मे कहा कहा कार्य कर रही है। व साथ ही युवालय की प्रक्रिया से अवगत कर सभी युवा साथियो ने धूमधाम से मूल्य आधारित डांस व नाटक प्रस्तुत किया। कुछ युवा साथियो ने युवालय के अपने अनुभव साझा किए जिसमे उन्होने इस युवालय की यात्रा से जुडकर अपने आप मे बदलाव मेहसूस किया है। इस प्रोग्राम मे कायदा क्षेत्र के अलग – अलग 10 गॉव -बोरपानी,जडकउ,डेहरिया,कैली,रवागं,चॉन्दियापुरा,कुमरूम,चन्द्रखॉल,खोडेबोडे,मरापाडोल से युवाओ ने भाग लेकर कार्यक्रम को सेलिब्रेट किया।इस प्रोग्राम मे युवालय टीम से श्रीचन्द्र पवार,अदूप कास्दे व गौरीशंकर अखण्डे उपस्थित रहे।

Ravi Sahu

सीहोर पुलिस – चौकी अमलाहा (थाना आष्टा) को नाबालिक से दुष्कृत्य के 3000 रु. के फरार इनामी आरोपी को तेलंगाना राज्य से पकडने मे मिली बडी सफलता ।

Ravi Sahu

Leave a Comment