Sudarshan Today
DEPALPUR

देपालपुर में हजारों लोग हुए ठगी का शिकार 

 

देपालपुर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले की देपालपुर तहसील अंतर्गत करीब 20 हजार लोग फर्जी ऑनलाइन घुड़दौड़ एप्लीकेशन ‘NDK’ के द्वारा ठगे गए।इस एप के माध्यम से लोगों को घोड़ों की रेस पे दाव लगाने के बदले अत्यधिक मुनाफा व कमीशन का झांसा दिया गया एवं अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया।यह सिलसिला 2 महीने तक चला और जब हजारों की मात्रा में लोग इस एप से जुड़े और अपने करोड़ों रुपए इसमें डाल बैठे तब एप में लोगों के पैसे फसे रह गए और विड्रॉल होना बंद होगया। किसान नेता इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल ने बताया कि देश में इस प्रकार की हजारों फर्जी कंपनियां चल रही है।पटेल ने महा माहिम राष्ट्रपति जी के नाम sdm देपालपुर को ज्ञापन दिया ।एवं प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री माननीय श्री अमित शाह को पत्र लिख कर निवेदन किया है कि इस प्रकार की फर्जी कंपनियों पर पूर्णतः बेन लगाकर देश के करोड़ युवाओं को इनके झासे में आने से बचाया जाए देश भर में ऐसी हजारों एप है जो भिन्न-भिन्न तरीकों से लोगों से ठगी करते हैं,इन सब के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होना चाइए और लोगों को उनका पैसा वापस दिलाया जाए।

Related posts

गौतमपुरा विकास यात्रा का दूसरे दिन समापन ग्राम पंचायत तलावली में हुआ

Ravi Sahu

हीराबा मोदी को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

विराट 108 कुंडीय महामृत्युंजय एवं गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ

Ravi Sahu

द्वारका शारदा मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महामंत्री पद पर नियुक्त किए गए

Ravi Sahu

भाव का भूखा हूँ मैं, बस भाव ही एक सार है भाव से मुझ को भजे तो, उसका बेडा पार है 

Ravi Sahu

लोक माता अहिल्याबाई होल्कर की पुण्यतिथि मनाई

Ravi Sahu

Leave a Comment