Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

स्वच्छ भारत अभियान के तहत शादरा विद्या मंदिर छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली कई सार्वजनिक स्थलों पर सफाई कर लोगों को स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

 सुदर्शन टुडे संवाददाता दिनेश तिवारी सीहोर

सीहोर। 1 अक्टुबर, रविवार को स्वच्छ भारत अभियान के चलते सीहोर के शारदा विद्या मंदिर स्कूल के 4 एमपी गर्ल्स बटालियन के एनसीसी के कैडेट्स और स्कूल के छात्रों व स्कूल स्टाफ ने मिलकर सफ़ाई अभियान में श्रमदान किया। सर्वप्रथम स्वामी नारायण मंदिर परिसर को साफ़ किया, तत्पश्चात शारदा स्कूल से रैली मार्च करते हुए रेलवे स्टेशन पहुंचे। जहाँ पर सीहोर रेलवे स्टेशन पर प्लेट फार्म क्रमांक 1 एवं प्लेट फार्म क्रमांक 2 की साफ सफाई की और लोगो को स्वच्छता के बारे में बताया। साथ ही लोगो को यह भी बताया गया कि कचरा गाड़ी में गीला और सूखे कचरे के लिये अलग-अलग व्यवस्था है, व्यवस्थानुरूप ही कचरा गाड़ी में डाले और शहर में रैली के दौरान स्वच्छता सम्बंध कई नारे लगाए जैसे स्वच्छता की एक दवाई ,घर घर रखो साफ सफाई ,रैली में स्कूल की प्राचार्य श्रीमती भारती शर्मा भी रही,और एनसीसी सीटीओ सोनम सेन और उनके एनएमसीसी कैडेट्स और स्कूल बचो और स्कूल स्टाफ ने भी रैली में अपना योगादेन किया। स्कूल प्राचार्य श्रीमति भारती शर्मा ने बच्चों व नागरिकों को स्वच्छता के बार में कई जानकारी दी और आस-पास के क्षेत्र को भी स्वच्छ रखने हेतु जागरूक किया। वही एनसीसी के कैडेट्स ने सीटीओ सोनम सेन के साथ स्कूल से स्टेशन तक रैली के साथ कई से लोगो को जागरूक किया।

Related posts

मूंग फसल में पानी दिलाने की मांग को लेकर किल्लौद में धरना देंगे किसान क्षेत्र के किसान नेता जीवन शर्मा ने ग्रीष्मकालीन मूंग फसल हेतु नहर का पानी पर्याप्त नहीं मिलने का उठाया मुद्दा

Ravi Sahu

सिविल जज बनने पर कु. नूपुर तिवारी को किया सम्मानित ।

Ravi Sahu

फार्मासिस्ट की अनुपस्थिति में संचालित मेडिकल को सील करने की कार्यवाही की गई

Ravi Sahu

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय मे गणतंत्र दिवस मे रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न

Ravi Sahu

बबीना विधानसभा प्रत्याशी यशपाल सिंह यादव के समर्थन में बबीना में आज महिला सभा का सम्मेलन संपन्न हुआ।

sapnarajput

जिले में विधानसभा निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान हेतु चलाया जा रहा है अभियान

Ravi Sahu

Leave a Comment