Sudarshan Today
ganjbasoda

रजक समाज ने मुख्यमंत्री के नाम विधायक को सौंपा ज्ञापन 

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा (नितीश कुमार)।

क्षेत्र की विधायक श्रीमती लीना जैन को स्थानीय रजक समाज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए रजक समाज को अनुसूचित जाति में शामिल किए जाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया है कि देश में एक विधान एक संविधान (डॉ. बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा निर्मित) प्रचलित है तथा एक निशान तिरंगा झंडा स्वीकार है। फिर मध्यप्रदेश में रजक धोबी जाति के साथ दोहरापन क्यों अपनाया जा रहा है।भारत सरकार द्वारा प्रकाशित भारत का राजपत्र भाग -1 सोमवार 22 सितम्बर 1976 को मिनिस्ट्री ऑफ लाॅ जसिटस एंड कंपनी अफेयर्स द्वारा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति आदेश प्रकाशित किया गया है।उक्त संविधान संशोधन के अनुसार किसी प्रदेश के एक जिले में कोई जाति अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अंतर्गत आती है तो उसे सम्पूर्ण प्रदेश में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अन्दर समाविष्ट कर लिया जावेगा, का संशोधन किया गया है और गजट नोटिफिकेशन के अंतर्गत पेज क्र. 1386 के अनुक्रमांक 30 पर धोबी जाति का भी उल्लेख है। तो वही सम्पूर्ण राजस्थान में अन्य जातियों के साथ अनुसूचित जाति में सम्मिलित कर लिया गया है, और राजस्थान में सम्पूर्ण रजक धोनी समाज इसका लाभ प्राप्त कर रही है। किन्तु मध्यप्रदेश के तीन जिले रायसेन, सीहोर और भोपाल में धोबी जाति अनुसूचित जाति में 1950 के पूर्व से शामिल है फिर भी उक्त 1976 के संशोधन के आधार पर रजक धोबी समाज को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति का दर्जा नही दिया जा रहा है। 1976 के संशोधन के आधार पर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में रजक धोबी जाति को अनुसूचित जाति में शामिल किये जाने हेतु भारत सरकार के राजपत्र का पालन करने हेतु यथोचित कार्यवाही किए जाने हेतु समस्त रजक धोबी समाज सरकार से अपेक्षा करता है। ज्ञापन देने वालों में राजकुमार मालवीय, सुदीप मालवीय, दशरथ मालवीय, कैलाश, लालेश, सुनील मालवीय, रमेश, राकेश, राधे मालवीय, अमित, ऋतिक आदि उपस्थित रहे।

Related posts

शांति समिति की बैठक में डीजे संचालकों को सख्त हिदायत

Ravi Sahu

प्रशिक्षणों का मानदेय, शिक्षकों को अन्य कर्मचारियों की तरह अर्जित अवकाश की मांग 

Ravi Sahu

कांग्रेस नेता जैन ने साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Ravi Sahu

सेवा के 40 वर्ष पूर्ण होने पर ग्रा.कृषि.वि. अधिकारी को स्टाफ़ ने दी विदाई

Ravi Sahu

“एक थाल-एक ख्याल” स्नेह यात्रा का हुआ शुभारंभ देश भक्त , देव भक्त, मातृ भक्त, पितृ भक्त बने – साध्वी सत्यव्रतानंद

Ravi Sahu

मंडलम सेक्टर एवं बीएलए सदस्यों को हुआ मार्गदर्शिका पुस्तिका का वितरण

Ravi Sahu

Leave a Comment