Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

9 से 13 सितंबर तक ब्लॉकों में आयोजित होंगे पेसा नियम के प्रशिक्षण

 सुदर्शन टुडे संवाददाता शिवशंकर राठौर झिरन्या

खरगोन। झिरन्या 08 सितंबर 2023। मप्र जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री विजय शर्मा ने बताया कि 9 सितंबर शनिवार से 13 सितम्बर 2023 तक पेसा नियम पंचायत उपबन्ध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) नियम 2022 के प्रचार-प्रसार एवं क्रियान्वयन में सहयोग के लिए सेक्टर स्तरीय प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित होगा। जिले के अनुसूचित क्षेत्रीय ब्लॉक खरगोन, भीकनगांव, महेश्वर, गोगावा, सेंगाव, भगवानपुरा एवं झिरन्या विकासखण्डों के 05-05 सेक्टरों में प्रतिदिन प्रशिक्षण हांेगे। यह प्रशिक्षण 35 मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जाएगा। वहीं पेसा के जिला एवं ब्लाक समन्वयक व जन अभियान परिषद संयुक्त रूप से पेसा नियम का प्रशिक्षण देंगे। पेसा प्रशिक्षण में पंचायत ग्रामीण विकास के सचिव, रोजगार सहायक, मोबालाइजर, ग्राम के पटेल, प्रमुख समाज सेवी एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र परिषद की प्रस्फुटन तथा नवांकुर समिति के प्रतिनिधी सदस्य भी उपस्थित होगे। प्रत्येक प्रशिक्षण में 70-75 व्यक्ति होेगे जो प्रशिक्षण पश्चात ग्राम में प्रचार प्रसार एवं पेसा कियान्वयन में सहयोगी होंगे। सेक्टर स्तर पर जन अभियान के ब्लॉक समन्वयक एवं पेसा टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

Related posts

पानी नहीं आने से खून के आंसू रोता फव्वारा

Ravi Sahu

अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम चप्पे चप्पे पर रहेगी प्रशासन की नज़र

Ravi Sahu

बिशनगढ में नीजी संघ संचालक वर्तमान कार्यकारणी सायला ब्लाक की बैठक आयोजित हुई

Ravi Sahu

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेरिया व मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया को संभागीय आयुक्‍त द्वारा किया निलंबित

Ravi Sahu

उपनिरीक्षक खान हुए सेवानिवृत स्टाफ ने दी यादगार बिदाई

Ravi Sahu

झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्य समिति बैठक संपन्न

Ravi Sahu

Leave a Comment