Sudarshan Today
MACHALPUR

विद्युत समस्याओं को लेकर कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा 

माचलपुर :-(प्रदीप बंसल) मेंटेनेंस के नाम परअघोषित बिजली कटौती,बेतहाशा बिजली बिल और उपभोक्ताओं पर बिज़ली चोरी के झूठे प्रकरण दर्ज करने लेकर नगर काग्रेस माचलपुर द्वारा विद्युत मंडल कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करते हुवे! भाजपा शासन व विद्युत मंडल के खिलाफ नारे लगाते हुवे एक ज्ञापन सुपर वाईजर मध्यप्रदेश विद्युत मंडल विद्युत वितरण कंपनी को सौंपा जिसमें भाजपा शासन पर गलत नीतियों के आरोप लगाते हुए बेतहाशा विद्युत बिल मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती और विद्युत उपभोक्ता पर झूठे प्रकरण दर्ज अवैध वसूली के खुले रूप से आरोप लगाए कांग्रेसियों द्वारा यह भी कहा गया कि जब बेतहाशा गर्मी में मेंटेनेंस के नाम पर भारी भरकम कटौती की गई तो अब थोड़ी सी बारिश में बिजली गुल क्यों हो जाती है साथ ही बार बार नगर सहित क्षेत्र के अनेकों गांव में केबल फाल्ट की समस्या आ रहीं हैं उन्हें तुरंत बदला जावे! और विद्युत संबंधी समस्याओं का अति शीघ्र समाधान नहीं होने पर उग्र आन्दोलन की बात की!विरोध प्रदर्शन में काग्रेस नेता फूलसिह गुर्जर, नगर काग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्रसिह मंडलोई, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि बलवंत सिह गुर्जर, विधायक प्रतिनिधि समंदर सिंह चाड, रवि तेजरा, दयाराम राठौर राजेश राठौर सुरेंद्रसिंह चाड भोलाराम दुबे, महेश बारोड, प्रकाश सोनी, बालचंद गुर्जर, नंदू राठौर, उकार लालवर्मा सहित अनेक काग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे !इनका क्या कहना है अधिक बिज़ली बिलों की वेसे कोई समस्या नहीं है फोटो रीडिंग के आधार पर बिल जारी किये जाते हैं फिर भी कोई आवेदन आयेगा तो बिजली बिल की जांच कर सुधार किया जायेगा नगर में निरंतर बिज़ली सप्लाई हो रहीं कभी कोई खराबी आती है तो उसे तुरन्त सही किया जाता है यदि कोई अनियमितता कराता है तो उस पर विद्युत अधिनियम की धाराओं के अनुसार कार्रवाई की जाती है!नरेंद्र गायरी कनिष्ठ यंत्री विद्युत मंडल माचलपुर

Related posts

माचलपुर नगर में डोल ग्यारस पर निकले विमान

Ravi Sahu

नेत्र शिविर हुआ आयोजित, नेत्र रोगों की जांच उपरांत आपरेशन हुवे रवाना

Ravi Sahu

समर्थन मूल्य खरीदी केंद्र पर किसानों के साथ साथ व्यापारी का माल की हो रही है तुलाईं सर्वेयर से सांठगांठ की आशंका

Ravi Sahu

शांति समिति की बैठक में अपर कलेक्टर और एडिशनल एसपी हुए शामिल

Ravi Sahu

टेनिस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट में चढ़ा रंग, टक्कर के हो रहे है मैच 

Ravi Sahu

शासकीय अस्पताल में पदस्थ डाक्टरों की अमानवीयता, हड़ताल के बहाने नहीं देखा मरीज , हुई मौत आचार संहिता में हड़ताल कैसी

Ravi Sahu

Leave a Comment