Sudarshan Today
JHANSHIJHANSI

डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ आनंद साहू

वृक्षों से ही है हमारा अस्तित्व: डॉ. संदीप वृक्षों को संरक्षित करने के लिए डॉ. संदीप ने दिलाई सभी को शपथ

उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में संपूर्ण प्रदेश में वृहत स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम संघर्ष सेवा समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली, झांसी में वृहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली, झांसी के मैनेजमेंट कमेटी सदस्य रविंद्र सिंह, प्रधानाचार्य संजीव श्रीवास्तव रजिस्ट्रार संदीप वर्मा ने डॉ. संदीप सरावगी एवं समिति सदस्यों का पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत पश्चात समिति अध्यक्ष डॉ. संदीप सरावगी, विशिष्ट अतिथि लखन लाल श्रीवास्तव सहीत समिति सदस्यों एवं महाविद्यालय के पदाधिकारियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित किए। दीप प्रज्वलन के पश्चात छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं अतिथि स्वागत गीत का गायन किया गया। वृक्षारोपण से पूर्व डॉ. संदीप सरावगी ने एक स्वर, एक ध्वनि से कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों, छात्राओं एवं समिति सदस्यों को वृक्ष रोपित करने एवं वृक्ष को संरक्षित हेतु शपथ दिलाई गई। इसके पश्चात कार्यक्रम स्थल पर डॉ. संदीप सरावगी, समिति सदस्यों, ज्ञानस्थली महाविद्यालय, बचावली के पदाधिकारियों एवं छात्राओं ने वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर समाजसेवी डॉ. सरावगी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त करते हुए उद्बोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला।घर के लिए लकड़ी मिली। पर्यावरण का संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्ष का होना आवश्यक है, वास्तविकता में हमारे जीवन में वृक्ष का होना कितना आवश्यक है यह हमे कोरोना जैसी महामारी में ऑक्सीजन की कमी से ज्ञात हो गया था। वृक्षों के लगातार कटने से प्रकृति में असंतुलन की स्थिति पैदा हो गई है। जहां संपूर्ण विश्व प्राकृतिक आपदाओं से आए दिन जूझ रहा है, वास्तविकता हम सभी अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए खुद भी वृक्ष लगाएं एवं दूसरों को भी वृक्ष लगाने के लिए जागरूक करें, क्योंकि वृक्ष है तो जीवन है। इसके पश्चात कार्यक्रम में ज्ञानस्थली बचावली के पदाधिकारियों एवं समिति सदस्यों ने अपने – अपने विचार सांझा किया। इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति से जिलाध्यक्ष अजय राय, राजू सेन, राकेश अहिरवार, संदीप नामदेव, अजय कश्यप (जिलाध्यक्ष निषाद पार्टी), नीरज सिहोतिये (सभासद कैंट), राजीव सिंह रजक, त्रिलोक कटारिया, लखन अहिरवार, विवेक रिछारिया, नीलू रायकवार, सचिन (नगरा), मुजीब खान, शैलेंद्र राय, मीना मसीह, हाजरा रब सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। मंच का संचालन इंजीनियर वी.के बाजपेई एवं आभार ज्ञानस्थली महाविद्यालय बचावली के प्रधानाचार्य डॉ. संजीव श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

नगर में आज निकलेगी भव्य श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा अक्षत कलश यात्रा 

Ravi Sahu

बुंदेलखंडी कला: सांस्कृतिक विरासत की झलक

Ravi Sahu

वंदे भारत जैसी ट्रेनों की परिचालन से बुंदेलखंड में पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा- डॉक्टर संदीप

Ravi Sahu

जन-जन को संस्कृत का ज्ञान करना है, प्रभु श्री राम अयोध्या आ रहे हैं 

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश के लेखपाल ने बरुआसागर झरना तालाब में लगा दी छलांग

Ravi Sahu

नशे में इन्जिनियर ठेकेदार, अपराधी, सत्ता संरक्षण का व्यापार, बेबस जनता खड़ी रही लाचार,,,,

Ravi Sahu

Leave a Comment