Sudarshan Today
JHANSHI

मध्य प्रदेश के लेखपाल ने बरुआसागर झरना तालाब में लगा दी छलांग

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

बरुआसागर झांसी-सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद नौगांव छतरपुर के रहने वाले लेखपाल ने झांसी जिले में बरुआसागर झरना तालाब में छलांग लगा दी। छलांग लगाने से पहले उसने सोशल मीडिया पर एक सुसाइड नोट छोड़कर इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही बरुआसागर थाने की पुलिस लोकेशन ट्रेस की जिसकी लोकेशन बरुआसागर झरना तालाब पर मिली जिस पर बरुआसागर पुलिस पहुंची और उसकी खोजबीन शुरु कर दी। गोताखोरों की मददद से घंटो मशक्कत के बाद शव को खोजने में सफलता हासिल हुई।मौके पर उनके परिजन पहुंचे और उन्होंने शिवम श्रीवास्तव की शिनाख्त की मध्य प्रदेश में छतरपुर जिले के नौगांव थाना क्षेत्र में रहने वाले शिवम श्रीवास्वत विजावर में लेखपाल के पद पर कार्यरत थे। झांसी के बरुआसागर थाना पुलिस को सूचना मिली कि शिवम श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट वायरल किया था बरुआसागर थाना पुलिस ने इसे गम्भीरता से लिया और झरना तालाब पहुंचकर खोजबीन की। खोजबीन के दौरान तालाब के पास शिवम का मोबाइल, 4 से 5 पेज का एक और सुसाइड नोट और बैग मिला।बरुआसागर थाना पुलिस ने गोताखोरों की मदद ने शिवम की तालाब में खोजबीन करवाई। कई घंटो के बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक को तालाब से बाहर निकला जबकि सोसाइटी नोट के अनुसार पुलिस ने बताया कि शिवम ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया ना ही किसी को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया बावजूद इसके आत्महत्या खत्म उठाना समझ से परे है

Related posts

वरिष्ठ समाजसेवी मोहनदास अग्रवाल भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

रमजान माह के अंतिम शुक्रवार (अलविदा) अवकाश के संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिला यूटा का प्रतिनिधिमंडल

Ravi Sahu

एमएलसी रमा आरपी निरंजन ने जाना घायलों का हालचाल 

Ravi Sahu

बरुआसागर स्टेशन ट्रेन की पटरी पर कट कर एक व्यक्ति ने दी जान 

Ravi Sahu

यूटा ने की नवागत खंड शिक्षा अधिकारी बंगरा से की शिष्टाचार भेंट

Ravi Sahu

गहोई सामूहिक विवाह सम्मेलन में 6 युगल बने जीवनसाथी

Ravi Sahu

Leave a Comment