Sudarshan Today
ganjbasoda

पटाखे जैसी तेज आवाज पर यातायात पुलिस की चालानी कार्यवाही

सुदर्शन टुडे गंजबासौदा नितीश कुमार

14 वाहनों के चालान बनाकर 4800 की राशि वसूली

यातायात पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु वाहनों की लगातार सघन चेकिंग की जा रही है जिसके तहत रविवार को शास. उत्कृष्ट उ. मा. विद्यालय के सामने वाहनों की चेकिंग की गई। जिसमें यातायात नियम विरुद्ध पाए गए 14 वाहनों के चालान काट कर 4800 रुपए वसूले गये। जिसमें प्रमुख रुप से पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाली बुलेट जिसके रजिस्ट्रेशन नं. को चेक कर मौके पर बुलेट का मोडिफाइड साईलेंसर निकलवाया गया एवं धारा 120/177 एमवी एक्ट के निर्धारित 500 रुपए शमन शुल्क वसूल किये गये तथा एक नयी बुलेट गाड़ी रोकी गई, जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित न होने पर उसका भी साइलेंसर निकलवाकर 500 रुपए की जुर्माना राशि वसूल की तथा बिना नंबर वाले वाहन, तीन सवारी और संदिग्ध वाहन चालकों को रोक कर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें कुल मिलाकर 14 चालान के 4800 की राशि वसूल की एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।

Related posts

वेद अपोर्शे है तो भागवत भी अनादि ग्रंथ है – पं. केशव शास्त्री

Ravi Sahu

सुख, शांति, समृद्धि हेतु पेढ़ भरते हुए करीला धाम को निकला युवा

Ravi Sahu

कलेक्टर, एसपी ने एसएसटी चेक पॉइंट व क्रिटिकल मतदान केंद्र का किया निरीक्षण क्षेत्र का भ्रमण कर मतदाता जागरूकता के कार्यक्रमों में हुए शामिल

Ravi Sahu

नौलखी प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों और दायित्वों को लेकर बैठक आज

Ravi Sahu

सार्वजनिक रास्तों पर अतिक्रमण, नपा प्रशासन की बेखबर शिकायत के बाद भी नहीं हो रही कार्यवाही

Ravi Sahu

होली के रंग, मामा के संग थीम पर आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में जमकर उड़ा गुलाल

Ravi Sahu

Leave a Comment