Sudarshan Today
raisenमध्य प्रदेश

रायसेन दुर्ग पर बने भोलेनाथ मंदिर के द्वार खुलना चाहिए कथावाचक देवेंद्र भार्गव सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं पंच कुंडी श्री राम महायज्ञ का समापन

 श्री राम जानकी दरबार की प्राण प्रतिष्ठा

रायसेन। जिला मुख्यालय से 29 किलोमीटर दूर सागर भोपाल मार्ग पर स्थित ग्राम आमखेड़ा में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं श्रीराम महायज्ञ के समापन के साथ श्री राम जानकी दरबार प्राण प्रतिष्ठा की गई। सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा वाचक राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त Pandit देवेंद्र भार्गव ने कहा कि दोस्ती होना चाहिए तो श्री कृष्ण एवं सुदामा जैसी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि रायसेन दुर्ग स्थित सोमेश्वर धाम भोलेनाथ के मंदिर के ताले खुलना चाहिए एवं वहां पर पुजारी की व्यवस्था कि जाकर रोज पूजन होना चाहिए। उन्होंने कथा सुन रहे। मध्य प्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी से उक्त बात कही। श्री भार्गव जी ने कहा कि माता बहनों से निवेदन है कि वे अपने बच्चों को धर्म के प्रति बताएं एवं उन्हें रोज मंदिर भेजकर भगवान को दीपक लगवाएं। श्री भार्गव जी ने 7 दिन में आमखेड़े के आस-पास के गांव मैं अपने मुखारविंद से भगवत कथा के माध्यम से ज्ञान की गंगा वहा दी। श्रीमद् भागवत कथा के मुख्य जजमान कथा के आयोजक श्री मती सविता जमना सेन एवं यज्ञ एवं श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा के आयोजक परम पूज्य त्यागी जी महाराज द्वारा निरंतर 7 दिन भंडारा यज्ञ के साथ आमखेड़ा आश्रम तपोभूमि चलता रहा। श्रीमद् भागवत कथा समापन एवं यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर कथा सुनने पहुंचे मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कैबिनेट मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी पुरुषोत्तम शर्मा ने भी सभी भक्तों को संबोधित करते हुए सनातन धर्म से जुड़ने की बात कही। इस अवसर पर मुख्य जजमान भगवत कथा आयोजक जमना सेन एवं श्री त्यागी जी महाराज ने समस्त मंच पर उपस्थित कथावाचक देवेंद्र भार्गव एवं उनकी समस्त टीम का हार फूलों एवन का बिल देकर सम्मानित किया एवं समस्त नागरिकों का कथा में सम्मिलित होने के लिए का आभार व्यक्त किया।

Related posts

आदिवासियों को राशन बांटा जाता है जो पढ़े लिखे नहीं हैं इस कारण कुछ नहीं समझते कि कितना राशन आया है कितना इन गरीबों को दिया जा रहा है

Ravi Sahu

*खरगोनजिले के भीकनगांव में भील सेना संगठनकी* *कार्यकारिणी का गठन किया गया जिला अध्यक्ष योगेश करझले की अध्यक्षता में* 

Ravi Sahu

थाना राजपुर पुलिस ने सनगांव रोड़ राजपुर नाले में जुआ खेलते 04 जुआरियों को पकड़ा, नगदी 6190 रुपये व 52 तास के पत्ते जप्त।

Ravi Sahu

कक्षा 5 के छात्र की हत्या कर शव जलकुंभी से ढका,तीन के ऊपर हत्या का आरोप

Ravi Sahu

किसलपुरी के धर्मशाला मैं होती है नर्मदा परिक्रमा कर रहे साधुओं की संपूर्ण सेवा

Ravi Sahu

मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का दिया संदेश

Ravi Sahu

Leave a Comment