Sudarshan Today
aastha

आपरेशन मुस्कान के तहत आष्टा पुलिस द्वारा अपहर्ता को दस्‍तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द

सुदर्शन टुडे पंकज जैन आष्टा

गुम हुए या अपहृत हुए बालक बालिकाओं की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशनानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन मे आपरेशन के दौरान थाना सिद्दीकगंज के ग्राम सिद्दीकगंज निवासी अपहर्ता का पता लगाकर उसे उसके परिजनों को सोंपने मे सफलता प्राप्त की है । उक्त बालिका को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने वाले आरोपी को भी पुलिस ने पकडने मे सफलता प्राप्त की है।
घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 24.3.23 को सिद्दीकगंज निवासी फरियादी के द्वारा रिपोर्ट किया गया था कि उसकी नाबालिग  बालिका को कोई अज्ञात आरोपी बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज पर अपराध धारा  363 भारतीय दण्ड संहिता का पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान मे लिया गया। उक्त अपराध की  गंभीरता को देखते हुए अपराध की अपहर्ता एवं आरोपी को पकडने मे 5000/-रू के ईनाम की उद्घोषणा करते हुए दिनांक 17.5.23 को उक्त अपराध की केस डायरी अग्रिम अनुसंधान हेतु थाना प्रभारी आष्टा को आदेश दिया जिस पर थाना प्रभारी मुखविर  तंत्र सक्रीय कर व अन्य संबंधितों से चर्चा कर आवश्यक कार्यवाही कर आष्टा पुलिस द्वारा कुछ ही दिवस  मे बालिका को दस्तयाब करने मे पुलिस ने सफलता प्राप्त की है व आरोपी को भी अभिरक्षा मे लिया जाकर उसके विरूद्ध भी नियमानुसार विधिक कार्यवाही की है।
उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौर थाना प्रभारी आष्टा, प्रधान आरक्षक अशोक यादव, आरक्षक शेलेन्द्र, सैनिक नारायण परमार की सराहनीय भूमिका रही जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा पुरूस्कृत किया जावेगा।

Related posts

विवाह वर्षगांठ पर मुख्यमंत्री के सानिध्य में किया पौधारोपण

Ravi Sahu

गोपाल सिंह इंजीनियर ने जताया आभार पहुंचे शिवराज सिंह चौहान के मंच पर

Ravi Sahu

केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओ से प्रत्येक परिवार हो रहा है लाभान्वित, सरकार ने हितग्राहियो के लिए खोले खजाने गोपाल इंजीनियर

Ravi Sahu

आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नवनियुक्त कांग्रेस सेवादल पदाधिकारियों का राकेश राय ने किया स्वागत

Ravi Sahu

भाजपा सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं से हितग्राहीयों को लाभ मिल रहा हैं गोपाल सिंह इंजीनियर

Ravi Sahu

जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल सिंह इंजीनियर विधायक रघुनाथ मालवीय ने आष्टा विधानसभा में विकास यात्रा का किया शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment