Sudarshan Today
JHANSI

विकास खण्ड बड़ागांव में हुआ हमारा आंगन, हमारे बच्चे उत्सव का आयोजन

जिला ब्यूरो चीफ आनन्द साहू

झांसी महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशों के क्रम में आज विकास खण्ड बड़ागांव में ब्लाॅक स्तरीय एक दिवसीय हमारा आँगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, झाँसी के मुख्य आतिथ्य में वीणावादिनी माँ सरस्वती के श्री चरणों में पुष्प अर्पण/दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री नीलम यादव, CDPO प्रतिनिधि श्रीमती प्रेमलता अग्निहोत्री, डायट प्रवक्ता रामपाल व मुकेश रोशन शुक्ला का खण्ड शिक्षा अधिकारी मनोज लक्षाकार द्वारा माल्यार्पण/बैच अलंकरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रा0 वि0 उर्दू मीडियम एवं प्रा0 वि0 नवीन कन्या बरूआसागर के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के साथ किया गया। कार्यक्रम हमारा आँगन हमारे बच्चे के अन्तर्गत यह स्पष्ट किया गया कि विद्यालय व आँगनवाड़ी के बच्चों में हम सभी को कैसे समन्वय स्थापित करते हुए गतिविधि शिक्षण के द्वारा बालवाटिका के बच्चों को कैसे हम प्राथमिक शिक्षा की मुख्य धारा में लायें। कार्यक्रम में व्लाॅक के समस्त नोडल शिक्षक, समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री, ए0आर0पी0टीम से राघवेंन्द्र प्रताप सिंह, शिवशरण, विनोद आर्या, नोडल शिक्षक संकुल अनिल श्रीवास्तव, प्रदीप सेन,अरविंद वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव , अरूण गुप्ता एवं दीपक विरथरे , राजीव सोनी, सुमन गुप्ता, वन्दना अवस्थी आदि शिक्षक उपस्थित रहे। रामजानकी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कोलवा ने बाल पिटारा पर विचार प्रकट किये। उत्सव कार्यक्रम में विकास खण्ड के नोडल शिक्षक स्कूल रेडीनेंस प्रतिभाग किया। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी बड़ागाँव मनोज कुमार लाक्षाकार द्वारा समस्त अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

Related posts

समाजसेवी मो. उमर खान भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत

Ravi Sahu

भगवान जगन्नाथ स्वामी शिरोमणि मां कर्मा देवी एवं साहू राठौर जनजागृति अधिकार रथ यात्रा का बरुआसागर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

Ravi Sahu

विश्व धरोहर दिवस पर स्मारक भ्रमण एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

Ravi Sahu

भगवान परशुराम की जयंती मनाई गई धूमधाम से

Ravi Sahu

राष्ट्रीय लोककला महोत्सव 2022 की स्मृति पत्रिका का हुआ विमोचन मुख्य अतिथि डॉ संदीप सरावगी द्वारा किया गया स्मृति पत्रिका का विमोचन पुस्तक ज्ञान का भंडार ही नहीं मित्र भी हैं: डॉ संदीप सराबगी 

Ravi Sahu

सिर्फ़ शिक्षा ही, सक्षमता का मार्ग,, – बी. के. राणा क्लासेस

Ravi Sahu

Leave a Comment