Sudarshan Today
raisen

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से जिले की 2956 लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं के खाते में अंतरित किए एक करोड़ 33 लाख 20 हजार रू

रायसेन, 08 फरवरी 2023
कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित एनआईसी कक्ष में लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं को छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता सेन, विधायक प्रतिनिधि श्री जमना सेन, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री दीपक संकत सहित लाड़ली लक्ष्मी बालिकाएं उपस्थित रहीं।
महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री दीपक संकत ने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सिंगल क्लिक के माध्यम से रायसेन जिले की कक्षा 6वीं की 2956 लाड़ली बालिकाओं को 02-02 हजार रू, कक्षा 9वीं की 1101 बालिकाओं को 04-04 हजार रू, कक्षा 11वीं की 212 बालिकाओं को 06-06 हजार रू और कक्षा 12वीं की 123 बालिकाओं को भी 06-06 हजार रू के मान से कुल एक करोड़ 33 लाख 20 हजार रू की राशि लाड़ली बालिकाओं के बैंक खाते में अंतरित की गई है।
कार्यक्रम में कक्षा 6वीं की बालिका कु. रिया धाकड़ एवं कु. साक्षी खत्री, कक्षा 9वीं की बालिका कु. लक्ष्मी जाटव एवं कु. हर्षिता लोधी, कक्षा 11वीं की बालिका कु. पलक चंदेल, कु. वानी राघव एवं कु. लवली गोस्वामी तथा कक्षा 12वीं की बालिका कु. लुवना को छावृत्ति प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लाड़ली बालिका कु. लक्ष्मी जाटव और कु. लुवना द्वारा जिले की सभी लाड़ली लक्ष्मी बालिकाओं की ओर से मामा जी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का आभार ज्ञापित किया गया।

Related posts

विधानसभा चुनाव में पटवा का विरोध,मुर्दाबाद के नारे और कर्ज,कहीं ले न डूबे पटवा को

Ravi Sahu

अखिल भारतीय सहरिया समाज महासभा मध्य प्रदेश जिला इकाई रायसेन के बैनर तले रैली निकालकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कलेक्टर अरविंद दुबे को सौंपा ज्ञापन

Ravi Sahu

66वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का रायसेन में 13 जनवरी से हुआ आगाज

Ravi Sahu

घायलों का हालचाल जानने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे एडिशनल एसपी,कोतवाली पुलिस थाना टीआई

Ravi Sahu

जनसामान्य के पास पहुंचकर दिया जा रहा है योजनाओं का लाभ- स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी

Ravi Sahu

योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने के कलेक्टर श्री दुबे ने दिए निर्देश

Ravi Sahu

Leave a Comment