Sudarshan Today
देश

कुरवाई के 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी नहीं मिला मानदेय, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वासस लेने को कहा, लेकिन प्रेरक शिक्षक नहीं मानें

कुरवाई के 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी नहीं मिला मानदेय, मंगलवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें वासस लेने को कहा, लेकिन प्रेरक शिक्षक नहीं मानें
कुरवाई ​ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कमलसिंह बागड़ी ने बताया कि विभिन्न गांवों में पदस्थ 36 प्रेरकों को सेवा समाप्ति के 4 साल बाद भी मानदेय नहीं मिला है। जिसकी शिकायतें 16 प्रेरकों सीएम हेन्पलाइन पर की थी। लेकिन अब तक मानदेय भुगतान की समस्या का निराकरण नहीं हुआ। भुगतान के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र से बजट मांगा गया है। बजट आवंटित होते ही प्रेरकों का मानदेय भुगतान कर दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार साक्षर भारत अभियान के तहत कुरवाई ब्लॉक में के 122 प्रेरक शिक्षक में से 86 प्रेरकों का मानदेय सांठगांठ कर डाल दिया गया था और 36 प्रेरक शिक्षकों को मानदेय से अब तक वंचित रखा गया है। प्रेरकों ने जिम्मेदार अधिकारियों पर भेदभाव व एक अस्थाई कर्मचारी द्वारा मानदेय डलवाने के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था। देवली के प्रेरक डॉ निजाम खान, गुदावल के फारूख खान, बजीराबाद के बसंतसिंह ठाकुर, लायरा की रक्षा लोधी और रजनी, नगवासा के अश्फाक खान और ममता सोलंकी, बरेठा की वर्षा साहु और माया, ईशाखेड़ी के तखतसिंह, बरूअल की रेखा अहिरवार व रामकुमार अहिरवार, सिरावली के कल्याण कुशवाहा व ताजवर शहरवासा की श्रद्धा पटैरिया और राधा का आरोप है कि बीईओ आफिस से एक अस्थाई कर्मचारियों द्वारा खर्चा मांगा जा रहा था। हम लोगों ने नहीं दिया तो हमारे रेकार्ड को दबा दिया गया। अगस्त 2014 से अप्रेल 2015 के मानदेय के लिए दो बार उपस्थिति जमा कराई गई, लेकिन मानदेय नहीं डाला गया है। इधर, एसडीएम कार्यालय से बुलावे पर शिकायत करने वाले प्रेरक मानदेय की आस में मंगलवार को कार्यालय कार्यालय पहुंचे तो यहां कुरवाई एसडीएम अंजली शाह सहित अन्य अधिकारियों ने शिकायतें वापस लेने को कहा। लेकिन सभी प्रेरकों ने शिकायत वापस लेने से ​इंकार कर दिया।

Related posts

स्टूडेंट कोचिंग क्लासेस बरेला में मेधावी छात्र-छात्राए हुए सम्मानित

Ravi Sahu

थ्रेशर मशिन से युवक की मौत सोयाबीन निकालते समय हुआ हादसा

Ravi Sahu

लोकायुक्‍त की कार्यवाही : ब्लॉक कोऑर्डिनेटर को तीन हजार रुपए की र‍िश्‍वत लेते रंगेहाथों किया गिरफ्तार

Ravi Sahu

मोहर्रम की 5 तारीख को निकला बुर्राक का जुलुश।

Ravi Sahu

शिक्षिका ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को बांटे स्वेटर

Ravi Sahu

आस्था का प्रतीक है मां जगजननी का मंदिर, मां महाकाली मंदिर

asmitakushwaha

Leave a Comment