Sudarshan Today
बैतूल

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची जिला ब्यूरो चीफ अनिल बैतूल

बैतूल विधायक ने जताई नाराजगी नगर पालिका ने पत्र के लिए नहीं दिखाई रुचि 1 साल पहले दी थी 90 कामों की सूची

अनिल बैतूल

1 साल पहले बैतूल नगर पालिका को भेजे गए कांग्रेसी विधायक निलय डागा के प्रस्ताव को परिषद ने गंभीरता से नहीं लिया विधायक ने इस पर नाराजगी जताई है विधायक ने नगरपालिका क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधा दिलवाने के लिए विभिन्न कार्यों का प्रस्ताव बैतूल नगर पालिका को भेजा था विधायक डागा ने शहर वासियों को विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिए प्रेषित प्रस्ताव पर तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति की मांग की थी लेकिन नगरपालिका ने 1 साल बाद भी विधायक के प्रस्ताव को गंभीरता से नहीं लिया।

शहर वासियों की जायज मांग के प्रति नगर पालिका प्रशासन आज भी अनदेखी बनी है नतीजा शहरवासी सड़क नाली जैसे मूलभूत सुविधा से वंचित हो चुके हैं।

विधायक निधि ने वालों की खामियां की थी उजागर

गौरतलब है कि शहर के 33 वार्डों के वार्ड वासियों की मूलभूत समस्याओं को देखते हुए कांग्रेसी विधायक निलय डागा ने विगत वर्ष बैतूल नगर पालिका को पत्र प्रेषित कर विभिन्न ने समस्या से अवगत कराया था विधायक के प्रस्ताव पर आज तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई विधायक डागा ने बीते वर्षो में पत्र के माध्यम से सुभाष वार्ड अर्जुन वॉर्ड दुर्गा वार्ड देशबंधु वार्ड इंदिरा वार्ड पटेल वार्ड सहित अन्य वार्डों नई सड़क नाली एवं डामरीकरण का प्रस्ताव नगरपालिका को भेजा था

सड़कों की कमी बनी है

किसी भी कार्य को तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति नहीं मिलने के वजह से शहर की जनता आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है शहर के शास्त्री वार्ड आर्य पुरा वार्ड महावीर वार्ड जयप्रकाश वार्ड शंकर वार्ड सहित राम नगर वार्ड क्षेत्र की सड़कें बना लिया अब तक पक्की नहीं हुई है

जिससे बारिश के दिनों में इसका खामियाजा वार्ड की जनता को भुगतना पड़ता है शहर के अधिकांश भागों में अभी भी पक्की सड़कों की कमी बनी हुई है पक्की सर के बारिश के दिनों में मुसीबत बन जाती है

18 साल के अध्यछीय कार्यकाल के बावजूद विकास की राह तक नहीं है

बैतूल के इतिहास पर गौर करें तो यहां 26 साल से भाजपा है के सांसद और 18 साल से नगरपालिका में भाजपा के अध्यक्ष का बीज होने के बावजूद शहर की दुर्दशा अब किसी के गले नहीं उतर रही है

Related posts

देश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वालो पर आखिर कारवाही कब ,,,,,,,

Ravi Sahu

NIDMT की गणतंत्र दिवस पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दिव्यांशी ठाकरे ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

Ravi Sahu

मदद करना पड़ा महंगा- कीचड़ में फंसे ट्रैक्टर को निकाल रहा युवक खुद मौत का शिकार दबने से प्राण पखेरू उड़े, घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Ravi Sahu

जनशक्ति आदिवासी युवा संगठन की बैठक

asmitakushwaha

जिला चिकित्सालय में लापरवाही चरम पर…?

asmitakushwaha

बैतूल के गोधना मैं सिर्फ कागजों पर नल जल योजना 1 साल पहले ही पूरा हो चुका है निर्माण ग्रामीण बोले नहीं मिल रहा पानी

Ravi Sahu

Leave a Comment