Sudarshan Today
bheempur

पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान,ग्राम पंचायत रंभा मैं आज रंभा के सप्ताहिक बाजार की शुरुआत

भीमपुर/मनीष राठौर

विकासखंड भीमपुर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत रंभा मैं आज हां सप्ताहिक बाजार की शुरुआत की जिसमें जनप्रतिनिधि गण मौजूद थे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे जनपद सदस्य सुनील सोनू भलावी मंडल अध्यक्ष भूरा यादव अनिल उयके,टीटू सरदार श्याम जी यादव राजुल युवा मोर्चा अध्यक्ष रमेश राठौर अशोक बीसोने ,लखन आर्य श्याम आर्य पत्रकार सरपंच रंभा,सहित क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान ने कहा सप्ताहिक बाजार लगने से लोगों का आना-जाना बच जाता है किराना सामान गांव में मिल जाता है पहले लोग बहुत दूर-दूर तक बाजार के लिए जाते थे लेकिन अब सारी सामग्री आपको गांव में उपलब्ध होगी जिसमें किसानों की सब्जी बिकेगी व्यापारियों के माल बिकेगा सभी रोजमर्रा की दुकान आपके गांव में होगी जिसमें आपको काफी सहूलियत होगी बाजार एक ऐसी चीज है जिसमें सारी चीज खरीदना पड़ता है जनपद अध्यक्ष भैयालाल इरपाचे ने भी कहा कि गांव में बाजार लगने से आपको बाहर नहीं जाना पड़ेगा सारी सामग्री आपको गांव में ही मिलेगी जिसमें आपको काफी सुविधा होगी क्यों से कि आपको बैतूल चिचोली भैसदेही। जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं होगा आपके गांव में ही सामग्री सामान मिलेगा भाजपा कार्यकर्ता टीटू सरदार ने भी भाजपा सरकार की योजनाएं की उपलब्धि ग्रामीण को गिनाई भाजपा सरकार में आप सुखी हो आपको बाजार से लेकर के वहां से लेकर के गैस सिलेंडर मकान पानी की समस्या बिजली की समस्या गांव में जगह-जगह राशन दुकान खाद बीज तथा आपको 0% का पैसा सहित अन्य चीजें मिल रही है आप भाजपा सरकार की उपलब्धि में बड़े खुश हो कांग्रेस सरकार ने आज कुछ भी नहीं किया जो भाजपा ने कर दिखाया।
जानकारी गांव वासी को दे रहे थे इस मौके पर क्षेत्र की जनता व्यापारी गण जनप्रतिनिधि गण गांव के लोग भारी संख्या में उपस्थित थे जिला पंचायत सदस्य सोनू भलावी सुनील भलावी ने भी सभी ग्रामवासी और क्षेत्रवासी को बाजार की जानकारी और अन्य उपलब्धि गिनाई। और पिता काटकर के पूर्व विधायक के साथ जनपद अध्यक्ष के साथ बाजार का उद्घाटन किया गया है

Related posts

संयुक्त चौपाल : चांदू पीडीएस दुकान की भूमि पर किया अतिक्रमण हटाया

Ravi Sahu

प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जिले में कार्यरत स्व सहायता समूह एवं सांझा चूल्हा का प्रशिक्षण

Ravi Sahu

ग्राम पंचायत रम्भा गांव के रिंगढाणा में पानी के लिए त्राहिमाम सालो से बंद पड़ा जल जीवन मिशन का काम, ग्रामीणजन कलेक्टर महोदय से करेंगे शिकायत

Ravi Sahu

दो शिक्षक निलंबित एक शिक्षक की अनुपस्थिति अवधि का वेतन कटेगा

Ravi Sahu

विकास खंड के शिक्षकों को मिला शिक्षाविद गिजूभाई सम्मान।

rameshwarlakshne

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

rameshwarlakshne

Leave a Comment