Sudarshan Today
raisen

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुरामचौधरी 80 लाख रू के विभिन्न कार्यो का किया भूमिपूजन और लोकार्पण

रायसेन।प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने रायसेन जिले में लगभग 80 लाख रू लागत के विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण तथा भूमिपूजन किया । स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सुबह 10 बजे कार द्वारा वभोपाल से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे गैरतगंज तहसील के ग्राम पापड़ा पहुचें।यहां 12 लाख रू की लागत से निर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकार्पण किया ।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 12.45 बजे ग्राम पापड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे ग्राम खामखेड़ा पहुचें। यहां 3.56 लाख रू की लागत के सीसी रोड का भूमिपूजन भी किया । इसके पश्चात दोपहर 1.45 बजे ग्राम खामखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 2 बजे ग्राम देवरीगंज पहुचें और स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी दोपहर 2.35 बजे देवरीगंज से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजे ग्राम टेहरी मुरपार पहुचें।डॉ चौधरी द्वारा टेहरी से टोला तक 55 लाख रू की लागत से बनने वाली एक किलोमीटर लम्बी सड़क का भूमिपूजन किया । स्वास्थ्य मंत्री दोपहर 3.50 बजे ग्राम टेहरी मुरपार से प्रस्थान कर शाम 4.20 बजे ग्राम हरदौट पहुचे।यहां 10 लाख रू की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का किया भूमिपूजन । इसके पश्चात स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी शाम 5.30 बजे हरदौट से भोपाल के लिए प्रस्थान किया।

Related posts

हाट बाजार में गुड़ ने घोली मिठास:मकर संक्रांति पर्व नजदीक आते ही बाजारों में भी लगे गुड़ के पहाड़, 40 से लेकर 60 रुपए तक बिक रहा करेली का गुड़

Ravi Sahu

फीजी में आयोजित है 12वां विश्व हिंदी सम्मेलन

Ravi Sahu

स्लग-02-विदिशा के सर्राफा व्यापारी ने करवाई थी प्रॉपर्टी डीलर की हत्या शराब पार्टी में रची थी साजिश फिर नौकर से चलवाई थी गोली,

Ravi Sahu

सुग्रीव पुत्र दधिवल ने रावण पुत्र नारातक का वध किया

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-16 अम्बेडकर नगर में कन्यापूजन और दीप प्रज्जवलन कर विकास यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

Ravi Sahu

पात्र हितग्राहियों तक प्राथमिकता से पहुंचाया जा रहा है योजनाओं का लाभ- कलेक्टर श्री दुबे उदयपुरा विधानसभा में सात ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा

Ravi Sahu

Leave a Comment