Sudarshan Today
badnagar

मुलथान के युवा बहुत प्रतिभाशाली है: दत्तीगांव

 

मुलथान प्रीमियर लीग (एमपीएल-7) का हुआ समापन,

बदनावर। मुलथान के युवा बहुत ही प्रतिभाशाली है और हर क्षेत्र में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।मैं 25 साल पहले जब यहाँ पहली बार आया था तो पेलेस युवा मंच के बारे में पता लगा कि युवाओं का एक समूह सामाजिक कार्य करता है।रक्तदान से लेकर वृक्षारोपण तक के सार्थक कार्य मुलथान जैसे गांव में होना यहाँ की सकारात्मक और उन्नत सोच को दर्शाती है।यहाँ के युवा खेल और सेना में भी अपनी प्रतिभा से गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। उक्त उद्बोधन क्षेत्रीय विधायक और उद्योग मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने शनिवार शाम को मुलथान में आयोजित छः दिवसीय मुलथान प्रीमियर लीग (एमपीएल-7) के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि मुलथान के युवाओं में क्रिकेट के प्रति एक जुनून है।साथ ही भारतीय सेना में भी गत एक दशक में 17 युवकों का चयन हो चुका है।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच देवेन्द्र मोदी ने एमपीएल टूर्नामेंट के लिए प्रतिवर्ष 51000 रु देने की घोषणा की। मुख्य खेल मैदान पर साथ ही सेना में भर्ती होने की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए रनिंग ट्रेक और स्पोर्ट्स पैवेलियन की मांग रखी।इस पर मंत्री दत्तीगांव ने स्वीकृति प्रदान कर अमय खुरासिया से संपर्क कर प्रारूप तैयार करवाने की बात कही। जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ऐसी निगम,भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह देवड़ा, भरत विद्या निकेतन के संचालक महिपालसिंह चौहान, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रामचन्द्र मीणा, समाजसेवी ज्ञानेन्द्र सिंह राजावत व फखरुद्दीन बुरहानी विशेष अतिथि थे। कार्यक्रम की शुरूआत में आयोजकों ने मैदान की बाउंड्रीवाल निर्माण के लिए मंत्री दत्तीगांव का नागरिक अभिनंदन किया। फाइनल मुकाबले में मुलथान के सुल्तान ने मुलथान वॉरियर्स को 35 रनों से हराकर ट्रॉफी पर दूसरी बार कब्जा किया। मार्वलस मुलथानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टूर्नामेंट में सर्वाधिक 337 रन बनाने वाले दीपक सिरवी बेस्ट बैट्समैन, 17 विकेट लेने वाले रवि डोडिया बेस्ट बॉलर, 271 रन और 10 विकेट लेने वाले गोपाल प्रजापत मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। बलराम राठौड़ बेस्ट कीपर और धीरज चौधरी बेस्ट फील्डर रहे। ग्राम पंचायत, चरण पादुका, गोवर्धन लाल राठौड़,रेडबुल जिम, श्रीनाथ कंस्ट्रक्शन, चोला मंडलम सिमलावदा, पाटीदार ट्रैक्टर्स इंदौर, पटेल मोटर्स बदनावर, शरदसिंह सिसौदिया, किशोर जायसवाल, संजय जायसवाल, भीमसिंह चौहान की तरफ से आर्थिक सहयोग और विभिन्न पुरस्कार प्रायोजित किए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में खेलप्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित थे। संचालन जितेन्द्र चौधरी ने किया और आभार लोकपलसिंह चौहान ने माना।

Related posts

भगवान की भक्ति जो भी सच्चे मन से करता है भगवान हमेशा तैयार रहते हैं:- पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

जो शिव भक्ति में लग जाता उसका स्वयं भोलेनाथ करते है बेड़ा पार :-पंडित शास्त्री

Ravi Sahu

सरदार पटेल हॉस्पिटल के कर्मचारियों का दुपट्टा व पौधे देकर सम्मानित किया

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल किया भूमिपूजन

Ravi Sahu

बसंतीलाल राठौर का निधन

Ravi Sahu

मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर बैठक संपन्न हुई

Ravi Sahu

Leave a Comment