Sudarshan Today
bhainsdehi

ध्वज पूजन के साथ कथा स्थल को सौंदर्यीकरण का कार्य प्रारंभ

40 सीलिंग का होगा मंडप तैयार, कथा स्थल को लेकर तैयारी जोरों पर

संवाददाता मनीष राठौर

भैंसदेही/ग्राम झल्लार में शिव महापुराण की तैयारी को लेकर जोर शोर से कार्य प्रारंभ हो चुके हैं जिसमें आज दिन शनिवार को कथा स्थल पर ध्वज पूजन का कार्य संपन्न हुआ जिसमें हनुमान जी, राम दरबार, माता जी का दरबार एवं शिव जी का पूजन अर्चन और आरती का कार्यक्रम संपन्न हुआ
शिवमहा पुराण कथा का वाचन करने पधार रहे उज्जैन के परम पूजनीय पंडित श्री गुरु साहेब जी शर्मा के मुखारविंद से कथा का प्रवचन होगा,
आगामी 8 जनवरी से होने जा रही शिव महापुराण कथा को लेकर ग्राम झल्लार में बड़े हर्षोल्लास के साथ और खुशियां नजर आ रही है जिसमें आज बड़ी संख्या में ग्रामीणों द्वारा श्री राम मंदिर प्रांगण में पहुंचकर पूजन अर्चन और ध्वज पूजन का कार्य संपन्न किया 8 जनवरी से शिव महापुराण की कथा प्रारंभ होगी यह 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन समापन होगा
ध्वज पूजन के कार्यक्रम में माननीय जिला पंचायत सदस्य राजा ठाकुर,जनपद सदस्य मनीष राठौर, सरपंच ग्राम के प्रथम नागरिक मनीष नर्वरे, मुख्य जजमान हरिचंद्र कनाठे, गणेधराव खाड़े, स्थल पर पहुंचकर ध्वज पूजन के कार्यक्रम को संपन्न किया
8 जनवरी से होने जा रही शिव महापुराण कथा में प्रथम दिवस 8 तारीख को कलश यात्रा दोपहर2बजे में कथा प्रारंभ, प्रतिदिन अभिषेक का क्रम सुबह 8:00 से 10:00, प्रतिदिन कथा का समय 2:00 से 5:00, महाप्रसाद का वितरण का क्रम होगा,14 तारीख मकर संक्रांति के दिन कथा का समापन
ध्वज पूजन के दौरान समिति की ओर से जिसमें एवं ग्राम वासी उपस्थित रहे राजू महाराज, डॉ जितेंद्र वर्मा, संजय राठौर, चंद्रकांत महाले,पूर्व सरपंच रुक्मणी कोडोपे, लखनलाल वानखेडे, राजकुमार साहू, लीलाधर भराड़े, रविकांत महाले, अनुराग सोनी, विक्की राठौर,रितेश कारे, सौरभ सोनी, नीलेश साहू, संजीत डोंगरे, आशुतोष डोंगरे, बिट्टू कुंभारे, राहुल कानाठे, मंटू बारस्कर, सचिन लिखितकर नितेश सोनी, योगेश कानाठे, ऋषि सातघोड़े, रवि कापसे जयशंकर कानाठे, दीपक वाग्देरे, एवं समस्त ग्रामवासी छोटे छोटे बालक एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Related posts

सीएम शिवराज नगर परिषद भैंसदेही को दिये 1करोड़ की सौगात*

manishtathore

नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी की मेहनत रंग लाई, नगर को मिले 50 लाख

Ravi Sahu

चंडी दरबार पैदल निशान लेकर निकले श्रद्धालु

Ravi Sahu

“झल्लार मे निकली धूमधाम से कलश यात्रा श्रीमद् शिव महापुराण कथा का हुआ शुभारंभ”कथावाचक पंडित श्री गुरु साहेब शर्मा जी

Ravi Sahu

विधायक धरमूसिंग की बहू संगीता सिरसाम बनी गदराझिरी सरपंच निकटतम प्रतिद्वंदी जगोती को 174 मतो से हराया

Ravi Sahu

सुखतवा ने जीता वॉलीबाल प्रतियोगिता का खिताब

Ravi Sahu

Leave a Comment