Sudarshan Today
भेंसदेही

पात्रा नदी पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन

 

 

अधूरा निर्माण होकर अटका हुआ है निर्माण कार्य

संवाददाता मनीष राठौर

 

भैंसदेही:-

विकासखण्ड भैंसदेही के अंतर्गत ग्राम मालेगाव के समीप स्थित पात्रा नदी पर पुल निर्माण का कार्य लगभग एक वर्ष हो गया अधूरा पड़ा हुआ है जिसको लेकर उस क्षेत्र के समस्त रहवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर सोमवार को समस्त मालेगाव वासियों ने तहसील मुख्यालय कार्यालय पहुँच कर अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार अतुल श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपकर नदी पर अधूरा पड़ा पुल निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की है।ग्रामीणो ने बताया कि मालेगाव के समीप पात्रा नदी पर लगभग एक करोड़ दस लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारम्भ किया काम लगभग पचास प्रतिशत हो चुका है एक वर्ष का अंतराल हो गया ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य पूरा नही किया जा रहा है जिसके कारण नदी से आवागमन प्रभावित हो रहा है जिसके कारण आमजनता को अपने वाहन, बैलगाड़ी को धका धकाकर नदी पार करना पड़ रहा है।ग्रामीणो ने तहसीलदार महोदय से निवेदन किया है कि पात्रा नदी का पुल का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारम्भ हो इस हेतु अधिकारियों से सम्बंधित एजेंसी को शीघ्र आदेश पारित करने की मांग की है।ज्ञापन सौपने वालो में गुणवन्तराव,लीलाधर,देवेंद्र,महादेव ठाकरे, जगदीश लिखितकर,जगेंद्र ठाकरे,सत्यदेवी लोखंडे,माधवी देशमुख,अंकुश महाले,रमेश दाभड़े,संगीता महाले,सहदेव लोखंडे,पंडित ठाकरे,बुधराव महाले,उमराव कापसे सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Related posts

मेरी गांव मेरी सरकार पंचायत चुनाव में अपने सभी प्रतिनिधियों से काफी आगे नजर आ रहा है ,पराग राठौर

asmitakushwaha

पेंशनर दिवस पर किया 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ पेंशनरों का सम्मान

rameshwarlakshne

जिला पंचायत सदस्य ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Ravi Sahu

नगर परिषद भैंसदेही की सीमा में ग्राम नवापुर को सम्मिलित किए जाने को लेकर फिर तीसरी बार ग्राम पंचायत नवापुर के ग्रामीणों द्वारा किया चुनाव का बहिष्कार

Ravi Sahu

शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश ,अंकुर समूह के बच्चो को शत प्रतिशत तरुण समूह में लाने का करे प्रयास

Ravi Sahu

प्रचार छोड़ अंतिम संस्कार करने पहुंचे प्रत्याशी अरविंद पगारे

Ravi Sahu

Leave a Comment