Sudarshan Today
भेंसदेही

प्रचार छोड़ अंतिम संस्कार करने पहुंचे प्रत्याशी अरविंद पगारे

आनंद राठौर

बड़वाह नगर पालिका चुनाव प्रत्याशी अपने-अपने वार्डो र्में प्रचार प्रसार में जुटे हैं कोई मतदाताओं से आशीर्वाद ले रहा है तो कोई चुनाव रणनीति बनाने में जुटा हुआ है इसी बीच एक प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपने चुनावी प्रचार को छोड़ लावारिस लाश के अंतिम संस्कार करने पहुंच गया।

अरविंद पगारे वार्ड क्रमांक 10 से आम आदमी पार्टी के टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं शनिवार दोपहर को वह वार्ड के घर घर जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे इसी दौरान उन्हें पुलिस थाने से फोन आया है कि शासकीय अस्पताल में 3 दिन से उपचारार्थ अज्ञात व्यक्ति की मौत के बाद उसका अंतिम संस्कार करना है जिसके बाद वे तुरंत प्रचार-प्रसार छोड़ लावारिस शव का अंतिम संस्कार करने के लिए अस्पताल पहुंच गए यहां पीएम के बाद पुलिस की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग ने अरविंद पगारे को शव को सौंपा दीया।

आपको बता दें कि अरविंद पगारे पिछले 20 वर्षों से लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने का कार्य करते आ रहे हैं अब तक वे 300 शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं इसी कार्य से वह पूरे नगर में जाने भी जाते हैं करोना काल में भी उन्होंने लावारिस शवों के अंतिम संस्कार किया था अपने इसी कार्य के चलते अक्सर इस तरह के अज्ञात शव के अंतिम संस्कार के लिए पुलिस अरविंद को ही याद करती है अरविंद श्मशान घाट पर पुलिस के निर्देशानुसार अंतिम संस्कार भी करते हैं। पगारे पहली बार नगर पालिका वार्ड नंबर 10 से चुनाव लड़ रहे हैं।

Related posts

पुलिस विभाग चला रहा चेतना जन-जागरुकता अभियान

Ravi Sahu

डॉ महेश ने किया ग्रामीण प्रतिभा का सम्मान

asmitakushwaha

किसानो की बिजली की समस्या को लेकर कलेक्टर बैतूल को सौपा ज्ञापन : रामु टेकाम

Ravi Sahu

कलेक्टर के आदेश को हवा उड़ाते हुए …

Ravi Sahu

पात्रा नदी पुल के शीघ्र निर्माण को लेकर ग्रामीणो ने सौपा ज्ञापन

Ravi Sahu

सिर्फ बालिकाओ का ही नही,अब बालको का भी होने लगा विवाह

asmitakushwaha

Leave a Comment