Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

गठन गढे चलो, सुपंथ पर बढ़े चलो के साथ भाजपा के बूथ विस्तारक कर रहे प्रवास 

डिण्डौरी:- कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी बर्ष के अवसर पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वी.डी. शर्मा के निर्देशन एवं भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व मे व मण्डल अध्यक्षो की उपस्थिति मे बूथ विस्तारक योजना के अन्तर्गत पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ को समय दान किया जा रहा है जिसमे प्रत्येक बूथो पर बूथ समिति का डिजीटल एवं फिजीकल सत्यापन किया जा रहा है। इसी कड़ी मे आज भाजपा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह राजपूत, बूथ विस्तारक सुदील बरमैया एवं एप्प विस्ताक व युमो जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा के द्वारा वार्ड क्र. 06 गल्ला गोदाम मे जाकर लोगो की समस्याओ को सुनकर उनके निराकरण के लिए नगर परिषद अध्यक्ष से बातचीत की एवं बूथ समिति गठित कर भौतिक एवं डिजीटल सत्यापन किया। मण्डल समनापुर के ग्राम केन्द्र गौराकन्हारी मे भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे के द्वारा बूथ समिति का डिजीटल एवं भौतिक सत्यापन कार्य की समीक्षा की एवं मण्डल अध्यक्ष हेमसिंह राजपूत ने ग्रामीणजनो की उपस्थिति मे ग्राम की समस्याओ से अवगत कराया। ग्राम केन्द्र औरई मे मण्डल विस्तारक अनुराग गुप्ता एवं मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ठाकुर एप्प संचालक कुंजन नंदेहा ने ग्राम औरई मे बूथो का सत्यापन कार्य किया। शाहपुर मे मण्डल मे ग्राम केन्द्र घुसिया के मतदान केन्द्र सिंगारपुर मे एप्प विस्तारक तुलाराम प्रजापति के द्वारा बूथ समिति गठित की गई। शहपुरा मे मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र साहू के द्वारा ग्राम केन्द्र करौदी मे बूथ एवं पन्ना समिति का गठन किया गया। वही शहपुरा के नगर केन्द्र मे एप्प विस्तारक देवेन्द्र बनवासी एवं बूथ विस्तारक अरूण गुप्ता के द्वारा समिति का गठन किया गया। ग्राम केन्द्र अमेरा के देवरी बूथ मे बूथ विस्तारक मोहन वनवासी और कृष्णा वरकड़े के द्वारा समिति का गठन किया गया। मण्डल अमरपुर मे बूथ विस्तारक काशी जयसवाल एवं एप्प विस्तारक दिनेश यादव के द्वारा ग्राम केन्द्र भानपुर के ग्राम मौहारी मे बूथ समिति का सत्यापन किया।

Related posts

राष्ट्रीय विश्व़गामी पत्रकार संघ के मध्य प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त हुए पत्रकार सैयद जावेद

Ravi Sahu

लंपी वायरस से पशुओं के बचाव एवं रोकथाम के उपाय पशुपालकों की जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम बनाया गया

Ravi Sahu

सीआरएफ की टीम ने दी स्वीकृति तीसरी रेलवे  लाइन में 90 और 60 किमी की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रेनें 

Ravi Sahu

हरदा में बड़ा हादसा, पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट से 50 से ज्यादा घरों में लगी आग

Ravi Sahu

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय डिंडौरी में वार्षिक खेलोत्सव संपन्न

Ravi Sahu

रात को घर के सामने खड़ा ऑटो हुआ चोरी!*

Ravi Sahu

Leave a Comment