Sudarshan Today
देश

पनागर पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा

जबलपुर जिला ब्यूरो चीफ राजकुमार यादव के साथ संवाददाता जयराज चौधरी की रिपोर्ट

जबलपुर : पनागर पुलिस ने किया अंधी हत्या का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय अग्रवाल ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि मृतक नरेश कुमार मिश्रा की हत्या उसके दोस्त अखिलेश उर्फ अक्कू विश्वकर्मा के द्वारा की गई थी। साथ ही उन्होंने बताया कि अखिलेश विश्वकर्मा ने अपने दोस्त नरेश कुमार मिश्रा की फरसे से गला काट कर हत्या करना स्वीकार करते हुये बताया कि नरेश ने वर्ष 2019 में उसकी भाभी के साथ दुराचार का प्रयास किया था, तभी से वह नरेश से रंजिश रखता था, नरेश कुमार मिश्रा अपनी पत्नि उषा मिश्रा के साथ भी आये दिन शराब पीकर मारपीट करता था जिससे उषा मिश्रा भी काफी परेशान थी, नरेश मिश्रा के एक अन्य महिला से भी सम्बंध थे, नरेश की पत्नि उषा मिश्रा ने 8-10 दिन पूर्व उससे कहा कि मै अपने पति से काफी परेशान हूॅ तुम मेरे पति को मार दो मैं तुम्हें 2 लाख रूपये दूंगी, उसे भी नरेश से बदला लेना था इसलिये वह तैयार हो गया तो उषा ने उसे एक फरसा दिया था जिसे उसने अपने पास रख लिया था। दिनॉक 10-1-22 को रात लगभग 8 बजे उसने फोन कर नरेश मिश्रा को शराब पीने के लिये श्याम मिश्रा के खेत में बुलाया, नरेश मिश्रा के आने पर हम दोनो ने बैठकर शराब पी, नरेश को उसने ज्याद पिलाई, जब नरेश अधिक नशे में होकर जमीन में लेट गया तो कुछ ही दूरी पर पूर्व से आम के पेड के नीचे छिपाकर रखे फरसे से 4 बार हमला करके नरेश की गर्दन काट दी, जब खून निकलना बंद हो गया तो नरेश की मुंडी उठाकर उसने सुखचैन के पीछे स्थित अशोक पटेल के खेत मे ले जाकर फेंक दिया, ताकि सुखचैन एवं सुखचैन के लडके पर पुलिस का शक जाये क्योंकि सुखचैन नरेश से मनमुटाव रखता था। हत्या करने के बाद फरसा ले जाकर नरेश मिश्रा की बाड़ी में फेंक दिया एवं नरेश की पत्नि उषा को फोन कर बता दिया कि काम हो गया है। नरेश की पत्नि उषा मिश्रा को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो पति से परेशान होकर पति के दोस्त अखिलेश विश्वकर्मा को 2 लाख रूपये देने का कहकर पत्नि की हत्या कराना स्वीकार किया। अखिलेश विश्वकर्मा की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त फरसा एवं घटना के वक्त उपयोग में लाये गये 2 मोबाईल जप्त करते हुये प्रकरण में दोनों को विधिवत गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अंधी हत्या का खुलासा कर आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी पनागर आर के सोनी, उप निरी अंबुज पाण्डे, उप निरीक्षक आकाशदीप साहू, सउनि ब्रम्हदत्त दुबे, सउनि संतोष पाण्डे, आरक्षक राममिलन,विनय जयसवाल, देशपाल, कुलदीप, मोनू करारे, विवेक, नरेन्द्र, महिला आरक्षक मोनिका,अभिलाषा एवं क्राईम ब्रांच जबलपुर के सउनि राम सनेही शर्मा, प्रधान आरक्षक अजीत पटेल, हरिशंकर गुप्ता, अरविंद, आरक्षक राजेश केवट की सराहनीय भूमिका रही ।

Related posts

ठेकेदार पीएचई विभाग की मिलीभगत से बंद पड़ा नल जल योजना का अधूरा काम

asmitakushwaha

भाजपा प्रत्याशी राकेश सचान ने किया जनसंपर्क

sapnarajput

मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक रामकेश मीणा एवं अतिथियों ने मीडिया कार्मियों का किया सम्मान

Ravi Sahu

यूपी के एनसीआर जिले कोरो ना अलर्ट प्रदेश में 18 से 23 अप्रैल तक विशेष स्वास्थ्य मेले का आयोजन

asmitakushwaha

IMD Alert : चक्रवात ‘Asani’ का गंभीर रूप, 17 राज्यों में 13 मई तक भारी बारिश का अलर्ट, उत्तर-मध्य में हीटवेव से मिलेगी राहत

Ravi Sahu

मोरबी में मातमी सबेरा, अब तक 132 की मौत, रेस्क्यू जारी

Ravi Sahu

Leave a Comment