Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजगढ़

जान की आफत बनी सडक सड़कों की हालत खराब पर जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे हैं ध्यान बारिश से महीनों पहले खराब हुई सड़कों व पुलिया की आज तक नहीं कराई मरम्मत पुलिया से डामर उखड़ा दिखने लगे सरिया आवाजाही में दिक्कत

सारंगपुर।। समिपस्त नगर पड़ाना सहीत ग्रामीण क्षेत्र में महीनों पहले अतिवृष्टि बारिश से जनजीवन अभी भी प्रभावित है लगातार पिछले माह की बारिश से कई सड़क और पुलिया क्षतिग्रस्त हो जाने से यातायात प्रभावित हो रहा है क्षेत्र में अतिवृष्टि से सड़क व पुलिया जर्जर हो गई थी। कई जगह बारिश के चलते पुल पुलिया ने अपना अस्तित्व ही खो दिया था। समय रहते इनके निर्माण और मरम्मत की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा होने की आशंका है वहीं पुलिया का डामर भी उखड़ गया है तो कई दरारे पड़ गई है नगर के समीप पड़ाना से मऊ सड़क मार्ग लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आता है तथा इसी मार्ग के झिरी मंदिर के सामने पुलिया के समीप सड़क दिनों दिन धसती जा रही है भारी वाहनों को काफी मशक्कत के साथ हिचकोले खा कर के निकलते हैं लोगों के लिए यह मेन सड़क मार्ग मऊ हो कर सारंगपुर पचोर जाने का मार्ग है तथा इसी मार्ग से सारंगपुर मऊ पड़ाना होते हुए राजधानी भोपाल को जोड़ता है जिससे समय की बचत होती है तथा दूरी को कम करता है इस सड़क मार्ग प पर दिन भर दर्जनों बसों सहित सैकड़ों की संख्या में छोटे बड़े वाहनों का आना जाना लगा रहता है
खेड़ीखाल मगराना रोड मऊ के पास पुलिया छतिग्रस्त
पड़ाना के समीप खेड़ीखाल की पुलिया मगराना गांव जाने वाले सड़क मार्ग प्रधानमंत्री सड़क योजना के। अंतर्गत आती है इस सड़क मार्ग की पुलिया बारिश के पानी बहाव से पुलिया पर बड़ा सा गड्ढा होने के साथ पुलिया में लगने वाला सरिया दिखाई देने लगा है यह पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि इस सड़क मार्ग से खेड़ावद ,मंगलाज शुजालपुर आकोदिया वाहनों सहित लोगों का आना जाना लगा रहता है इसके साथ ही मऊ के समीप बनी पुलिया भी बारिश के बहाव के कारण क्षतिग्रस्त होने के साथ पुलिया के समीप का पूरा डामर उखड़ गया है एवं बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं इसके कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है इस सड़क मार्ग से पड़ाना होते हुए लोग तलेन कुरावर भोपाल शुजालपुर की ओर जाते हैं नगर के संतोष चतुर्वेदी पार्थ सोनी नाहर सिंह गुर्जर अनिल सोनी महेश पुरी गोस्वामी गोलू टेलर गांव मगराना के सरपंच प्रतिनिधि धर्मेंद्र गुर्जर लोकेंद्र गुर्जर कैलाश नारायण शर्मा अनिल शर्मा डॉक्टर दिनेश विश्वकर्मा शंकरलाल मालवीय लालूराम मालवीय सफीक खा मंसूरी सहित ग्रामीण जनों के द्वारा क्षतिग्रस्त हुए सड़क मार्ग पुलिया को शीघ्र दुरुस्त करने की मांग की है

इनका कहना।

खेड़ी खाल के समीप की पुलिया एवं मगराना सड़क मार्ग के गड्ढे एक-दो दिनों में काम चालू करवा कर विभाग के द्वारा दुरुस्त कर दिया जाएगा।

जगदीश पाटीदार
इंजीनियर प्रधानमंत्री सड़क योजना ब्यावरा

मऊ से पड़ाना सड़क मार्ग का डामरीकरण के साथ क्षतिग्रस्त हुई पुलियाओं का शीघ्र ही 1 सप्ताह के अंदर सुधार करवा दिया जाएगा

दीपक कुमार उपाध्याय
पीडब्ल्यूडी एसडीओ सारंगपुर

Related posts

जिला जबलपुर की पनागर विधानसभा के ग्राम उर्दुआकला में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल जी के द्वारा गांधी चौपाल लगाकर अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गईजिला जबलपुर की पनागर विधानसभा के ग्राम उर्दुआकला में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मनीष पटेल जी के द्वारा गांधी चौपाल लगाकर अमर शहीद सुखदेव, राजगुरु और भगत सिंह जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

asmitakushwaha

स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल देगी यह खबर

sapnarajput

खेल स्टेडियम के अभाव में सूख चुकी नदी के मैदान पर खेलो का अभ्यास करते है खिलाड़ी  

Ravi Sahu

सिंगारपुर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने मानव श्रृंखला और रैली निकाल कर मतदाताओं को दिया जागरूकता का संदेश

Ravi Sahu

6 वर्ष से फरार वारंटी राहुल चढ़ा पुलिस हत्थे.

Ravi Sahu

सोलहवें राउंड में त्योंथर विधानसभा के भाजपा को कितने वोटो से पछाड़ा कांग्रेस ने, जाने क्या है अभी तक के परिणाम

Ravi Sahu

Leave a Comment