Sudarshan Today
मध्य प्रदेश

बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर झाबुआ- रतलाम में हुई घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस थाना जुलवानिया पहुंचकर राष्ट्रपति महोदया के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 

 

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

 

जुलवानिया-:विगत दिनों पूर्व 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के दिन 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं को संवैधानिक अधिकारों कि मांग हेतु जनप्रतिनिधियों से सवाल पर राजनैतिक द्वेषपूर्ण से गिरफ्तारी तथा एफआईआर वापसी की मांग हेतु तथा पारा, झाबुआ मध्य प्रदेश में राजनीति पोषित आदिवासी समुदाय द्वारा भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के बिच तनाव पूर्ण स्थिति पैदा कर राजनीतिक साजिश रोकने हेतु ज्ञापन आज राष्ट्रपति महोदया नई दिल्ली के नाम पुलिस थाना जुलवानिया के प्रभारी श्री विनय आर्य जी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रवि चौहान एवं विजय गोरे ने बताया कि 15 नवम्बर को पुरे विश्व भर में भगवान बिरसा मुंडा जी की  जयंती मनाई जा रही थी वहीं रतलाम में भी बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही थी । उस दौरान राजनीति प्रेरणा से प्रेरित होकर 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं आप विलेश खराड़ी , डा अभय ओहरी , डा आनंद राय , गोपाल वाघले ,अनिल निनामा , को अलग अलग जगहों से पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार किया तथा लगभग 19  सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम आदिवासी पर FIR बनाई गई है । जिससे पुरे देश के आदिवासी समुदाय में आक्रोष उत्पन्न हो रहा है । राष्ट्रपति महोदया से निवेदन है कि तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित आदिवासियों को तत्काल रिहा करवाएं और एफआईआर रद्द करवाकर संविधान का पालन करें । वहीं झाबुआ जिले के पारा क्षैत्र में क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में मंच से आदिवासी बिन राजनितिक संगठन जयस व भारत देश के आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक, अर्नगल, निराधार, बेबुनियाद आरोप लगाएं गये है । जिससे पूरे भारत के आदिवासी समाज में आक्रोष की स्थिति बनी हुई है। जिसके लिए आज प्रदेश स्तरीय संपूर्ण मध्यप्रदेश में आज सामाजिक संगठन जयस के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जा रहा है । ज्ञापन में उपस्थित  सामाजिक कार्यकर्ता -रवि चौहान ,विजय रेवाराम गोरे , पवन बघेल , डा राहुल मोरे , मुन्ना मोरे , राजु मोरे , विनोद मुजाल्दे , राहुल असके , अजय वास्कले , अश्विन अजनदे , रोहित चौहान , मुकेश डावर , गणेश डावर , मिथुन जमरे , लक्ष्मण ,शयामु चौहान , राहुल वर्मा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर झाबुआ- रतलाम में हुई घटना को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने पुलिस थाना जुलवानिया पहुंचकर राष्ट्रपति महोदया के नाम थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

राहुल गुप्ता की रिपोर्ट

जुलवानिया-:विगत दिनों पूर्व 15 नवम्बर को भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम के दिन 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं को संवैधानिक अधिकारों कि मांग हेतु जनप्रतिनिधियों से सवाल पर राजनैतिक द्वेषपूर्ण से गिरफ्तारी तथा एफआईआर वापसी की मांग हेतु तथा पारा, झाबुआ मध्य प्रदेश में राजनीति पोषित आदिवासी समुदाय द्वारा भड़काऊ भाषण देकर समुदाय के बिच तनाव पूर्ण स्थिति पैदा कर राजनीतिक साजिश रोकने हेतु ज्ञापन आज राष्ट्रपति महोदया नई दिल्ली के नाम पुलिस थाना जुलवानिया के प्रभारी श्री विनय आर्य जी को ज्ञापन सौंपा गया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रवि चौहान एवं विजय गोरे ने बताया कि 15 नवम्बर को पुरे विश्व भर में भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती मनाई जा रही थी वहीं रतलाम में भी बिरसा मुंडा जयंती मनाई जा रही थी । उस दौरान राजनीति प्रेरणा से प्रेरित होकर 5 सामाजिक कार्यकर्ताओं आप विलेश खराड़ी , डा अभय ओहरी , डा आनंद राय , गोपाल वाघले ,अनिल निनामा , को अलग अलग जगहों से पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार किया तथा लगभग 19 सामाजिक कार्यकर्ताओं व आम आदिवासी पर FIR बनाई गई है । जिससे पुरे देश के आदिवासी समुदाय में आक्रोष उत्पन्न हो रहा है । राष्ट्रपति महोदया से निवेदन है कि तत्काल कार्यवाही करते हुए संबंधित आदिवासियों को तत्काल रिहा करवाएं और एफआईआर रद्द करवाकर संविधान का पालन करें । वहीं झाबुआ जिले के पारा क्षैत्र में क्रांति सूर्य भगवान बिरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में मंच से आदिवासी बिन राजनितिक संगठन जयस व भारत देश के आदिवासी समाज के लिए अपमानजनक, अर्नगल, निराधार, बेबुनियाद आरोप लगाएं गये है । जिससे पूरे भारत के आदिवासी समाज में आक्रोष की स्थिति बनी हुई है। जिसके लिए आज प्रदेश स्तरीय संपूर्ण मध्यप्रदेश में आज सामाजिक संगठन जयस के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा जा रहा है । ज्ञापन में उपस्थित सामाजिक कार्यकर्ता -रवि चौहान ,विजय रेवाराम गोरे , पवन बघेल , डा राहुल मोरे , मुन्ना मोरे , राजु मोरे , विनोद मुजाल्दे , राहुल असके , अजय वास्कले , अश्विन अजनदे , रोहित चौहान , मुकेश डावर , गणेश डावर , मिथुन जमरे , लक्ष्मण ,शयामु चौहान , राहुल वर्मा एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Related posts

विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बाल श्रम के प्रति जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

Ravi Sahu

कसरावद पुलिस द्वारा अवैध नौसादर विक्रेताओ के विरुद्ध की गई कार्यवाही*

Ravi Sahu

यूथ सोशलग्राम ने अनोखे अंदाज में संपन्न किया 75 दिवसीय हार्ड चैलेंज लगातार दिन- रात देशभर में चला सेवा कार्य, सैकड़ों जरूरतमंदो को मिली मदद

Ravi Sahu

ट्रैफिक नियमों का पालन करने हेतु उमरिया पान पुलिस ने दिलाई शपथ

Ravi Sahu

जादूगर सरकार को दी श्रद्धांजलि

Ravi Sahu

सिंधी बस्ती रोड हुसैनी हाल के पास दीवार बनाकर जमीन पर अवैध कब्जा करना चाहते है कॉलोनाइजर कई वर्षो से पट्टे की जमीन पर रहते हम रहवासियों ने एसडीएम को लिखित शिकायत सौंपी

Ravi Sahu

Leave a Comment