Sudarshan Today
upबलिया

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन फरियादियों नें जिलाधिकारी से लगाई इंसाफ की गुहार

 

सुदर्शन टुडे ब्यूरो दुर्गा शंकर सिंह राजपूत की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रत्येक माह की भांति इस बार भी माह के प्रथम सप्ताह के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने तहसील सिकन्दरपुर में समाधान दिवस पर जनता की समस्याएं सुनी तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। संपूर्ण समाधान दिवस पर कुल 98 मामले जिलाधिकारी के सामने आए, जिनमें से 6 मामलों का जिलाधिकारी ने मौके पर ही निस्तारण करा दिया। शेष बचे मामलों को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अग्रसारित कर जल्द से जल्द सभी मामलों का निस्तारण किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी मामले का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुन ली जाए। भूमि और राजस्व के मामले में उन्होंने कहा कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीमें मौके पर जाकर मौका मुआयना करके ही मामले का निस्तारण करें। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से लिया जाए और उसे जल्द से जल्द निस्तारित किया जाए। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए। आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में खासकर भूमि विवाद, मारपीट, बिजली, पानी, सफाई, चिकित्सा और सुरक्षा से संबंधित मामले आए। सबसे ज्यादा मामलें आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर में वोटर लिस्ट मे घपलेबाजी के मामले सामनें आए। फरियादियों का कहना था कि वोटर लिस्ट से हमारा नाम काट दिया गया है। किसी ने कहा कि मेरा नाम वार्ड से ही हटा दिया गया है। वहीं आदर्श नगर पंचायत सिकन्दरपुर निवासी जितेश कुमार वर्मा के द्वारा नगर व वार्डों मे बंद पड़ें सोलर लाइट और स्ट्रीट लाइट के बारे में शिकायत किया गया, जिस पर जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने आदर्श नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सीमा राय को तलब कर सभी लाइटों को तत्काल प्रभाव से ठीक कराने का आदेश दिया। मुख्य समाधान दिवस में मुख्य रूप से उप जिलाधिकारी अखिलेश यादव, तहसीलदार शैलेंद्र चौधरी, जिला कृषि अधिकारी इंद्रजीत, उद्योग विभाग के एस के सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अरुण कुमार, जेई नलकूप अनिल कुमार सिंह, पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत सीमा राय, एसडीओ बिजली अजय कुमार सरोज, चकबन्दी अधिकारी ललित कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

दबँग चौकी इंचार्ज दबँग प्रधान का देते है

asmitakushwaha

गाय की रक्षा करें यही हमारा और आपका धर्म है

asmitakushwaha

टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं को चेहरे पर मुस्कान

asmitakushwaha

उपजिलाधिकारी के अध्यक्षता में सिकन्दरा थाना मे पीस कमेटी की बैठक

Ravi Sahu

परिवार की उपेक्षित सोच वृद्धा आश्रम

Ravi Sahu

भाजपा कार्यकर्ता के साथ की मारपीट

Ravi Sahu

Leave a Comment