Sudarshan Today
मध्य प्रदेशसिलवानी

मढ़ई मेला मे पहुंच कर विधायक ने ढालो की पूजा अर्चना की।

 

 

संवाददाता। सिलवानी

 

सिलवानी। आज ग्राम समनापुर में मलाई मेले के आयोजन में सिलवानी विधायक ठाकुर रामपाल सिंह पहुंचे। जहां पर उन्होंने ढालो की पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जहां पर सरस्वती जी की पूजन अर्चना की एवं कन्या पूजन किया। इसके उपरांत कार्यक्रम को सिलवानी जनपद अध्यक्ष ठाकुर तवर सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने संबोधित किया एवं सिलवानी क्षेत्र के विधायक ठाकुर रामपाल सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जन सेवा अभियान के तहत भाजपा सरकार गावों व शहरो में षिविर आयोजित कर शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रहे पात्र हितग्राहियों के घर घर जाकर योजनाओ का लाभ दिए जाने की कार्रवाही की जा रही है। योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को पहुचाने में लापरवाही बरतने वले कर्मचारियो को दडिंत किया जा रहा है। सरकार का मुख्य लक्ष्य वंचित हितग्राहियों को योजना से लाभांवित करना है।

यह उद्गार विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने अंचल के ग्राम समनापुर में आयोजित मढ़ई मेला मे पहुंच कर आयोजित आम सभा में व्यक्त किए।

विधायक श्री राजपूत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए 15 माह के शासन काल में जन कल्याण की अनेक योजनाओ को बंदकर दिया था। किसानो का कर्ज माफ करने का वायदा भी पूरा नही किया। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही कांग्रेस के द्वारा बंद की गई योजनाओ को ना केवल प्रारंभ किया बल्कि कई योजनाओ को अवडेट कर प्रारंभ किया गया । कार्यक्रम का संचालन हर्षित साहू के द्वारा किया गया । इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष ठाकुर तवर सिंह राजपूत भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता हरनाम सिंह राजपूत जिला पंचायत सदस्य लोकेश मिश्रा विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक, नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू सोनी अनु जाति मण्डल अध्यक्ष रवि माण्डरे, , भाजपा उपाध्यक्ष लखन चंदेल श्याम साहू लखन लाल पटेल महेंद्र धाकड़ सरपंच साजिद अली वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता सीताराम कुशवाह रमेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद आभार ग्राम पंचायत सचिव गणेश प्रसाद राय के द्वारा व्यक्त किया गया।

Related posts

मनमानी:स्कूली बच्चों की जान से खिलवाड़:रायसेन में ऑटो के पीछे लटककर स‌फर कर रहे बच्चे, आरटीओ,यातायात प्रभारी बोले- सात दिन बाद होगी कार्रवाई

Ravi Sahu

सोमेश्वर शिव मंदिर रायसेन दुर्ग में शिव अभिषेक पूजन दर्शन के बहाने साध्वी उमा भारती मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुश्किलों को बढ़ा सकती हैं

asmitakushwaha

महाविद्यालय में मतदान जागरूकता रैली और शपथ ग्रहण कराई गई

Ravi Sahu

आयुक्त शहडोल संभाग ने ईव्हीएम गोदाम किया निरीक्षण

Ravi Sahu

सुपर वूमेन एवं सुपर गर्ल डांस कंपीटीशन का हुआ आयोजन।

asmitakushwaha

ठाकुर जी महाराज महाविद्यालय में विधायक ने स्मार्टफोन बांटे

Ravi Sahu

Leave a Comment