Sudarshan Today
बैतूल

सुरक्षित पलायन के लिए नयी पहल ।*  *पंचायत कोटवारों एवं मोबिलाइज़र का एक दिवसीय प्रशिक्षण*।

 

 

भैंसदेही/मनीष राठौर

आज के समय मे मजदूरों का असुरक्षित पलायन बड़ी समस्याओं में से एक है । जिसमे मजदूरों को बाहरी ठेकेदारों द्वारा अधिक पैसा का लालच देना व तय मजदूरी ना देना, पलायन पर बच्चो का साथ मे होना जैसी कई समस्याओं से गुजरना पड़ता है । जो कहि ना कहि बंधवा मजदूर की ओर भी इशारा करता है ।

 

इसी तारतम्य में दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को जनपद कार्यालय भैसदेही के सभाकक्ष में परवाह परियोजना में चयनित पंचायतो के सभी मोबिलाइजर व कोटवारों का पलायन मजदूर संरक्षण संबंधित प्रशिक्षण किया गया ।

 

इस प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह ठाकुर व खंड पंचायत अधिकारी श्री रितेश कावडकर द्वारा इस विषय को गंभीरता से लेते हुए कहा गया कि मोबिलाइजर व कोटवार सुचारू रूप से इस पंजी का लेखा-जोखा रखेंगे। इस पंजी में मजदूर, एजेंट व ठेकेदार की समस्त जानकारी के साथ-साथ पलायन कि अवधि , ठेकेदार द्वारा तय मजदूरी जैसी अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी भी दर्ज कि जावेगी । जिससे मजदूरों को दूरदराज़ स्थानों में भी सुरक्षा मिलेगी ।

 

प्रशिक्षण में बंधवा मजदूर, बाल तस्करी, मानव तस्करी, बाल कल्याण समिति, विविध सेवा प्राधिकरण, पॉक्सो व किशोर न्याय अधिनियम व अन्य विषयों पर संक्षेप में जानकारी आवाज संस्था के जिला समन्वयक द्वारा दी गयी ।

 

प्रशिक्षण में मुख्य रूप से मजदूरों के पलायन को सुरक्षित करने हेतु पंचायत स्तर पर आवक-जावक रजिस्टर का संधारण सुनिश्चित किया गया । जिसका कार्यभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी व तहसीलदार महोदय द्वारा मोबिलाइजर और कोटवारो को सौपा गया । जिस हेतु निर्देशित पत्र भी दिया गया । व कोटवारो और मोबिलाइजर द्वारा यह कार्यभार सहर्ष लिया गया । इस पंजी का निरीक्षण प्रत्येक माह तहसील कार्यालय व जनपद विभाग द्वारा किया जावेगा ।

इस प्रशिक्षण में भैसदेही तहदीलदार नीरज कालमेघ का भी पूर्ण सहयोग रहा प्रशिक्षण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेंद्र सिंग ठाकुर खंड-पंचायत अधिकारी रितेश कावड़कर, आवाज जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे, ब्लाक समन्वयक विनित धोटेकर, माजरवानी, चोपनीखुर्द, सिवनी, पिपरिया, धामनगाँव, चिलकापुर, रामघाटी, कोथलकुण्ड व खोमई पंचायत के मोबिलाइजर व इन पंचायतो के सभी ग्रामो के समस्त कोटवार उपस्थित रहे ।

Related posts

गुजरात में जहरीली शराब ने छीनी 55 जिंदगियां दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आप ने सौंपा ज्ञापन

asmitakushwaha

भाजपा की गंज नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक सम्प्पन।

Ravi Sahu

जिले की 47 रेत खदानों के लिए कलेक्टर ने तय किए अपसेट

Ravi Sahu

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया जा रहा संदेश

Ravi Sahu

सड़क बनने से पहले ही खुलने लगी घटिया निर्माण की पोल घटिया निर्माण का विरोध करने पर सरपंच ने कर दी पंच की पिटाई, घिसीबागला गांव का मामला

Ravi Sahu

थानों को सेट कर चलाते हैं धंधा, मीडिया में खबर से होती है परेशानी

asmitakushwaha

Leave a Comment