Sudarshan Today
देशधार

पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर 34वीं वाहिनी विसबल धार में शहीद परेड का हुआ आयोजन

 

धार सुदर्शन टुडे

। पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर देशभर में (एक सितंबर 2021 से 31 अगस्त 2022 तक) कर्तव्य के पथ पर मातृभूमि की रक्षा में शहीद हुए 264 अधिकारी/कर्मचारियों की शहादत को नमन करने हेतु 34वीं वाहिनी विसबल धार में शहीद परेड का आयोजन किया गया। 34 वीं वाहिनी विसबल, धार एवं जिला बल के पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा उप निरीक्षक वीर बहादुर सिंह तोमर के नेतृत्व में शहीद परेड की गई एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा कर्तव्य के पथ पर शहीद हुए सभी 264 अधिकारी/कर्मचारियों के नामों का वाचन किया गया। सेनानी, 34वीं वाहिनी रोहित काशवानी ने बताया कि 21 अक्टूबर, 1959 को हॉटस्प्रिंग क्षेत्र लद्दाख में चीन के कायरतापूर्ण आक्रमण का सामना करते हुए सीआरपीएफ के 10 जवान शहीद हुए थे, उनकी शहादत को नमन करते हुए यह पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष मध्यप्रदेश के कुल-16 अधिकारी/कर्मचारी ने कर्तव्य पथ पर शहादत प्राप्त की है।

इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के एल मीणा, अपर कलेक्टर श्रृंगार श्रीवास्तव, जिला जेल अधीक्षक आर.आर. डांगी, अति.पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार सहित 34वीं बटालियन एवं जिला पुलिस बल धार के अन्य अधिकारी/कर्मचारियों ने सम्मिलित होकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की।

Related posts

*कृषि विभाग धार की टीम दल-बल के साथ क्षेत्र के किसानों की हुई नष्ट फसलों का कर रहे है निरीक्षण

Ravi Sahu

MP News : तेज आंधी से गिरा मोबाइल टावर, मकान की बाउंड्री ढही, दो लोग, दो मवेशी घायल

Ravi Sahu

चलित पुस्तकालय का हुआ शुभारंभ, कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Ravi Sahu

देपालपुर में निकली भव्य शोभायात्रा नगर में जगह-जगह हुआ स्वागत

Ravi Sahu

बदनावर के विकास और जनता के कल्याण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी भाजपा: मंत्री राजवर्धन दत्तीगांव

Ravi Sahu

 *बदनावर व्हाया रूनिजा,काछीबड़ौदा मार्ग के आजु-बाजू घने पेड़ होने से एक्सीडेंट का खतरा बढ़ा* 

Ravi Sahu

Leave a Comment