Sudarshan Today
upपीलीभीत

जनपद न्यायाधीश एवं जिलाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का किया गया औचक निरीक्षण

ब्यूरो चीफ मुकेश गुप्ता

 

 

पीलीभीत सूचना विभाग 30 सितम्बर 2022/ मा0 जनपद न्यायाधीश श्री सुधीर कुमार एवं जिलाधिकारी श्री प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मा0 न्यायाधीश द्वारा कारागार में कैदियों के बैरक, महिला बैरक, भोजनालय, अस्पताल का निरीक्षण किया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा बैरक के निरीक्षण के दौरान कैदियों से बातचीत करते हुये उनकी समस्याओं का संज्ञान लेते हुये सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 जनपद न्यायाधीश द्वारा महिला बैरक में महिला कैदियों से बातचीत करते हुये उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली गई।

मा0 न्यायाधीश द्वारा अस्पताल निरीक्षण के दौरान बीमार कैदियों से बातचीत करते हुये उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली गई और वहां उपस्थित डॉक्टर को कडे निर्देश देते हुए कहा कि बीमार कैदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि मानक के अनुरूप कैदियों को समस्त सुविधायें उपलब्ध कराई जाये। जिलाधिकारी द्वारा भोजनालय निरीक्षण के दौरान साफ सफाई की व्यवस्था देखी गई और निर्देशित किया गया कि निर्धारित मानकों के अनुरूप कैदियों को भोजन उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। इसके साथ ही साथ साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान जेल अधीक्षक, जेलर, मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

पुलिस अधीक्षक बलिया के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस के द्वारा दो अभियुक्तों को पकड़ कर जेल भेजा गया

Ravi Sahu

अकेलापन…

Ravi Sahu

तहसील कार्यालय से कर्मचारी की बाइक चोरी

Ravi Sahu

भोगनीपुर तहसील के प्रांगण मे एसडीएम तहसीलदार द्वारा योगाभ्यास कराया गया

Ravi Sahu

ताजमहल में नो एंट्री के बाद अयोध्या पहुंचाए गए जगत गुरु परमहंस आचार्य ने लगाया बड़ा आरोप

Ravi Sahu

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने की तैयारी बैठक

Ravi Sahu

Leave a Comment