Sudarshan Today
dindoriमध्य प्रदेश

*डिंडोरी,, हाटबाजार रहा बंद लोगो में नाराजगी*

 

 

 

कृष्ण कुमार मिश्रा जिला संवाददाता सुदर्शन टुडे डिंडोरी

 

 

 

डिंडौरी-शनिवार को विक्रमपुर के सैकड़ो ग्रामीण और व्यापारियों ने दो दिन पहले बस ड्राइवर और ऑटो चालक के बीच हुई मारपीट की घटना में पुलिस द्वारा की गई एकपक्षीय कार्यवाही के विरोध में दिन भर बाजार बन्द कर रैली निकालकर पुलिस चौकी पहुँचे और एस डी ओ पी को ज्ञापन सौपा।एस डी ओ पी द्वारा जाँच कर कार्यवाही के आश्वासन के बाद ग्रामीण मान कर वापस चले गए।

*बस संचालक सहित दो लोगो के खिलाफ एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत दर्ज अपराध का कर रहे विरोध*

विक्रमपुर गांव के उपसरपंच उदित शर्मा ने बताया कि दो दिन पहले बस संचालक चंदन शर्मा ,सूरज शर्मा और भरत लाल यादव के साथ बस स्टॉप के पास ऑटो चालक राजेश कुमार परस्ते के साथ सवारियों को लेकर विवाद हो गया ।इस बात को लेकर समाज विशेष के लोगो ने विक्रमपुर में आकर नेशनल हाई वे को जाम कर दिया पुलिस ने उनके दबाव में आ कर तीनो के खिलाफ मारपीट के अलावा एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया ,जबकि दूसरे पक्ष के खिलाफ सामान्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जो गलत है।

एक दिन पहले प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकी में पुलिस वाहन में की थी तोड़फोड़ दूसरे दिन ऑटो चालक राज कुमार परस्ते निवासी पडरिया के साथ लगभग 200 लोग पुलिस चौकी के सामने नेशनल हाई वे को चार घंटे तक जाम कर दिया ।पुलिस ने दबाव में आकर चंदन शर्मा ,सूरज शर्मा भरत यादव के अपराध के साथ ही एक्ट्रो सिटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

*बस ऑपरेटर संघ ने अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने की दी चेतावनी*

डिंडौरी से पहुँचे बस आपरेटर संघ के संदस्य संजय केशवानी ने बताया कि पुलिस द्वारा बस संचालक और ऑटो चालक के बीच हुये विवाद पर पुलिस ने एकतरफा कार्यवाही की है ।अगर पुलिस ऑटो चालक के खिलाफ कार्यवाही नही करती तो बस ऑपरेटर संघ अनिश्चित कालीन हड़ताल में जाने को मजबूर होगा।

समर्थन में आये व्यापारी और ग्रामीण बस संचालक और ऑटो चालक के बीच हुए विवाद में पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही के विरोध में विक्रमपुर गांव के रविदत्त राय,स्कंद गुप्ता,श्यामा कांत गुप्ता,भगवंत प्रसाद दुबे,पंकज शर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।एस डी ओ पी ने दी समझाइश तब माने ग्रामीण

शहपुरा एस डी ओ पी मुकेश अविन्द्रा ने ग्रामीणों और व्यापारियों को समझाइश दी और ऑटो चालक के खिलाफ कार्यवाही का भरोसा दिलाया इसके बाद ग्रामीण शांत हुए।लगभग आधे घंटे तक एस डी ओ पी पुलिस चौकी परिसर में ही ग्रामीणों को समझाते नजर आए।

Related posts

मनावर के समीप शासकिय कन्या प्रथामिक विद्यालय ग्राम गुलाटी के शिक्षक के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन

Ravi Sahu

स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सांची जनपद की नरखेड़ा ग्राम पंचायत से किया विकास पर्व का शुभारंभ

Ravi Sahu

नर्मदा के सेठानी घाट पर पर्यटकों ओर श्रद्धालुओं ने लिया वोट करने का संकल्प 

Ravi Sahu

पशु चिकित्सालय सोहरामऊ हवा में उड़ रहे सरकार के आदेश 

Ravi Sahu

वन विभाग ने स्कूली बच्चों को जंगल की सैर कराई:पर्यावरण संरक्षण के लिए किया जागरुक, वन्य प्राणियों की दी जानकारी

Ravi Sahu

मानवता की सेवा कर मददगार साबित हुई पुलिस सुदर्शन टुडे शहडोल

Ravi Sahu

Leave a Comment