Sudarshan Today
khargonमध्य प्रदेश

*भ्रमण भी करें और व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से निगरानी भी* *कलेक्टर श्री कुमार ने गुगलमीट के जरिएँ की समीक्षा*

सुदर्शन, टुडे न्यूज़ ब्यूरो चीफ खरगोन

 

खरगोन /मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत जिले में 20 सितंबर से प्रथम चरण के शिविर प्रारम्भ हुए है। मंगलवार को 64 और बुधवार को 69 ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित हो चुके है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने गुरुवार को शिविरों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री कुमार ने कहा कि इस पूरे अभियान में ग्रामीण स्तरीय अमले को सर्वेक्षण दल में शामिल किया गया है। जो उस शिविर में रहेंगे। इस सर्वेक्षण दल में 5 से अधिक कर्मचारी है। इनके बाद शिविर प्रभारी भी नियुक्त किये गए हैं। उनके ऊपर सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किये है जो प्रतिदिन आयोजित होने वाले शिविरों पर निगरानी रख रहे हैं। उनका दायित्व शिविर में आने वाले आवेदनों में कार्यवाही के संबंध में क्या किया जा रहा है आदि कार्य है। इसके बाद पूरे शिविरों की निगरानी का कार्य पर्यवेक्षक अधिकारी कर रहे हैं। हर 2 से 3 पंचायतों में आयोजित होने वाले शिविरों के लिए 1 पर्यवेक्षक अधिकारी नियुक्त है। कलेक्टर श्री कुमार ने सभी पर्यवेक्षकों से कहां कि प्रतिदिन शिविरों की समीक्षा की जाएगी। इसलिए अपने-अपने क्षेत्रों के शिविरों के सर्वेक्षण दल, शिविर प्रभारी और सेक्टर अधिकारियों का ग्रुप बनाकर भी निगरानी करें। साथ ही शिविरों में क्या कार्यवाही हुई है इस संबंध में प्रतिदिन अवगत कराएंगे। पर्यवेक्षक अधिकारी सिर्फ व्हाटसअप ग्रुप से निगरानी नहीं करे हर शिविर का भ्रमण कर व्यवस्थाआंे और निर्देशों के अनुसार कार्य हो रहा है या नहीं एक प्रक्रिया अपनाए। गूगल मीट में पर्यवेक्षकों ने अब तक प्राप्त हुए आवेदनों की भी जानकारियां दी।

Related posts

MP Board : 9वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, रिकॉर्ड में संशोधन करने का अंतिम मौका, ये है लास्ट डेट, जानें शुल्क और नियम

Ravi Sahu

विश्व प्रेस दिवस पर किया सम्मान

Ravi Sahu

क्षत्राणी दिवाली मिलन समारोह संपन्न हुआ गया 

Ravi Sahu

लालबाई-फूलबाई माता को चढ़ाएंगे 21 मीटर की चुनरी 30 किलोमीटर की पदयात्रा कर चढ़ाएंगे माता को चुनरी

Ravi Sahu

खरगोन जिले के रातलीपुरा में बाबा रामदेव मंदिर के निर्माण के लिए हुई बैठक

Ravi Sahu

सैकड़ों रेल यात्री बिना टिकट सफर करने को है मजबूर

asmitakushwaha

Leave a Comment