Sudarshan Today
मध्य प्रदेशराजपुर

*विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 250 लोगों ने करवाया अपना स्वास्थ्य परीक्षण

 

अंजड़:-मुस्लिम इमदाद ग्रुप अंजड के तत्वावधान में रविवार विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़वानी जिले के प्रसिद्ध चिकित्सकों द्वारा परीक्षण कर निःशुल्क परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजन रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मन्सूरी जमाअत खाना अंजड़ में किया गया। इस दौरान डाँक्टर शाहिद खांन ने बताया कि मुस्लिम इमदाद ग्रुप अंजड व सर्वधर्म समाज द्वारा यह विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया है, जिसमें 250 लोगों ने अपने स्वास्थ्य का परिक्षण करवाकर लाभ लिया है।

आगामी समय में भी हम सर्वधर्म समाज के सहयोग से पुर्ण रूप से निःशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण शिविर का आयोजित करेंगे।जिससे समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके। आयोजित शिविर में डाँक्टर यशवंत कुमार, डाँक्टर इरशाद खाँन, डाँक्टर जावेद मंसूरी, डाँक्टर शाहिद खाँन, सहायक नेत्ररोग विशेषज्ञ संतोष कुमार पिपलिया व अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर इस शिविर में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए व चिकित्सकीय परामर्श के लिए मौजूद रहे।तो वहीं शिफा मेडिकल व सांई सागर मेडिकल का सहयोग रहा। इस मौके पर 250 लोगों ने अपना परीक्षण कराया है। शिविर में मरीजों के CRP, टाइफाइड, मलेरिया, डेंगू की जांच महज 50 प्रतिशत शुल्क लेकर की गई,जिसमें शिफा शिविर के दौरान के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे।

Related posts

झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों पड़ा मिला महिला का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

Ravi Sahu

आचार्य डॉक्टर मोती रावन कंगाली जी का मनाया गया 73 वां जन्म जयंती

asmitakushwaha

निमाड़ी कवियों ने खूब गुदगुदाया कुश नवरात्रा उत्सव में हुआ कवि सम्मेलन

Ravi Sahu

दबंगों ने बेल्टों से पीटा दलित को, पिटाई का वीडियो हुआ वायरल

Ravi Sahu

राजपुर के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय नरावला में 421 मतदान कर्मियों को दिया गया

Ravi Sahu

राजपूर सड़क किनारे अचानक गिरा पेड़ सड़क से गुजर रहे परिवार को लिया चपेट में वृद्ध महिला सहित मासूम को आई चोट 

Ravi Sahu

Leave a Comment