Sudarshan Today
अनूपपुर

आज विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस व हरियाली तीज अमावस्या के अवसर किए रक्तदान

अदम्य खेल अकादमी सोन मौहरी का कोच किए रक्तदान श्रीकांत यादव वीरेंद्र दास राजेन्द्र रैदास

अनूपपुर सुदर्शन टुडे

आज विश्व प्रकृति संरक्षण व हरियाली तीज अमावस्या के अवसर पर हिंदुस्तान पावर मध्य प्रदेश लिमिटेड जैतहरी के सीएसआर के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में पावर प्लांट के कुछ अधिकारी व कर्मचारी आईटीआई के छात्र व उच्च आसपास के ग्रामीण के द्वारा रक्तदान किया गया इसी के साथ में अदम्य खेल एकेडमी सोन मौहरी के कोच व खिलाड़ी ने अपना रक्तदान किया कोच श्रीकांत यादव वीरेंद्र कुमार रैदास राजेंद्र रैदास और कर्मचारी जैसे हीरा लाल रैदास मंगल रजक अमृत बसोर मूलचंद विश्वकर्मा नारायण राठौर और अधिकारी आशुतोष मिश्रा आशीष चक्रवर्ती धर्मदास रैदास प्रदीप कुमार जगेल शुभ आशीष चक्रवर्ती सचिन दुबे अय्यप्पा स्वामी गुरिंदर सर नीरज तिवारी अनुभा श्रीवास्तव संजय कुमार चौधरी गौरव पाठक प्रदीप कुमार सिंह लाल बहादुर साहू रविकांत खरे कुछ स्कूल के टीचर जैसे नेहा चौहान दीपक मलिक Manoj Kumar Maurya सत्य नारायण दास आईटीआई के प्रशिक्षण अधिकारी किशन सिंह मरावी देवेंद्र विश्वकर्मा सहित विद्यार्थी ने अपना रक्तदान किया जिसके उपरांत हिंदुस्तान पावर मध्य प्रदेश लिमिटेड के द्वारा हर रक्तदाता को टी-शर्ट वह प्रमाण पत्र के द्वारा सम्मानित किया गया

Related posts

रेलवे संघर्ष समिति बिजुरी को रेल सुरक्षा बल पोस्ट मनेन्द्रगढ़ में बयान उपरांत मुचलका जमानत में रिहा किया गया निरीक्षक सुनीता मिंज एवं उनकी टीम प्र.आ.व्ही के जैन, प्र पी एन बिरको एवं अन्य स्टॉफ की बड़ी कार्यवाही

Ravi Sahu

मांझेटोला प्राथमिक विद्यालय हुआ खंडहर विभाग को भनक तक नहीं

asmitakushwaha

जरवाही प्राथमिक शाला के अंदर भी खतरा और बाहर भी खतरा के बीच अध्ययन कर रहे हैं बच्चे

Ravi Sahu

वार्ड क्रमांक03 भाजपा प्रत्याशी इकबाल हुसैन बोहरा सबसे आगे

Ravi Sahu

नेहा राठौर लोक गायिका मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को कहा कंस मामा 

Ravi Sahu

भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारंभ

Ravi Sahu

Leave a Comment