Sudarshan Today
जबलपुर

उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रिक्शा चालक के चेहरों में आई मुस्कान 

जबलपुर से संवाददाता सौरभ मिश्रा की रिपोर्ट

जबलपुर उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन के द्वारा रिक्शा चालकों को सम्मानीय मुख्य अतिथि श्री रवि पटेल जी एवं इशिता विश्वकर्मा जी तेजल विश्वकर्मा जी के द्वारा रेनकोट दिलवाए गए उपस्थित सभी सदस्यों ने जोश और उमंग में छोटी छोटी खुशियां बाटी और स्वयं खुश हुए कहते हैं पर परहित सरिस धर्म नहीं भाई बस उसी सोच को ध्यान में रखते हुए उड़ान वेलफेयर फाउंडेशन नित्य नए कार्य संस्था के द्वारा पीड़ित मानवता की सेवा हेतु करती रहती है एक और जहां संस्था के द्वारा रिक्शा चालकों को रेनकोट दिए गए उसी वक्त दो दिव्यांग जिनके पास आंखें नहीं थी उन्हें भी संस्था के द्वारा रेनकोट प्रदान किए गए रेनकोट वितरित करने के पूर्व सभी रिक्शा वालों को टीका किया गया खाने की सामग्री प्रदान की गई इसके पश्चात रेनकोट प्रदान की गई इस कार्यक्रम में जिन का सहयोग प्रदान हुआ उनके नाम इस प्रकार हैं मीना गुप्ता जी, अमि खरे जी ,टी आर सनोदिया जी सुधा गुप्ता जीउमेश कटारे जी संजय खत्री जी पीयूष गुप्ता जी डॉ अशोक तिवारी जी सुनील नामदेव जी एसएन शर्मा जी निशांत पटेल जी संतोष नेमा जी सविता दुबे जी नवीन तिवारी जी राजेश जैन जी विजय जोगलेकर जी रेनू चतुर्वेदी जी मुन्नू तिवारी जी रितेश गुप्ता जी प्रीति गुप्ता जी आदि सभी का सहयोग प्राप्त हुआ

Related posts

द्वितीय राज्य स्तरीय मोराक प्रतियोगिता हुई सम्पन्न

Ravi Sahu

नवनिर्वाचित महापौर का युवा कांग्रेस ने किया अभिनंदन 

Ravi Sahu

किसरोंद सरपंच अखिलेश पटेल द्वारा पीड़िता मुन्नी बाई गौड़ के परिवारजनों को मकान खाली करने दबाव बनाकर भेजे जा रहे कोर्ट नोटिस

Ravi Sahu

सरदार सुरजीत सिंह बने भारतीय ग्रामीण पत्रकार संघ ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव

asmitakushwaha

संस्कारधानी जबलपुर में अंजली मिश्रा एवं कामना श्रीवास के ब्राइडल रनवे प्रोग्राम का हुआ आयोजन

Ravi Sahu

हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक के बेटे बदमाश सरताज के द्वारा कब्जा की हुई 5 करोड़ रूपए कीमती शासकीय भूमि कब्जामुक्त कराया

asmitakushwaha

Leave a Comment