Sudarshan Today
मध्य प्रदेशहरदोई

कैबिनेट की बैठक में पाली नगर पंचायत सीमा विस्तार पर मंजूरी मिलने पर पूर्व प्रधान वा मंडल अध्यक्ष ने मिठाई बांटकर खुशी जताई 

 

हरदोई पाली । सवायजपुर विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू के प्रयासों के चलते मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में पाली नगर पंचायत सीमा विस्तार पर मंजूरी मिल गई। सीमा विस्तार मिलने की खबर जैसे ही कस्बा पहुचीं लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

आपको बता दें की पाली नगर की सीमा विस्तार की प्रक्रिया लंबे समय से चल रही थी। विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू व जिलाध्यक्ष सौरव मिश्रा नीरज लगातार सीमा विस्तार को लेकर प्रयासरत थे। मंगलवार को कैबिनेट में सीमा विस्तार को मंजूरी मिल गई। जिसमें आस पास के तकरीबन नौ गावं जुड़ जाएंगे। कस्बे में खबर लगते ही लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर एक दूसरे को बधाई दी। भगवंतपुर गावं के पूर्व प्रधान अमर प्रकाश बाजपेई ने बताया सीमा विस्तार में भगवंतपुर सहित नौ गावं जोड़े जाएंगे। जिससे नगर व क्षेत्र में विकास कार्यों को गति मिलेगी। पूर्व प्रधान ने इस मौके पर ग्रामीणों को मिठाई खिलाकर उनका मुह मीठा कराया। भाजपा मंडल अध्यक्ष शिवम तिवारी, राकेश शुक्ला, राजेश शुक्ला, नारायण दीक्षित ,बबलू बाजपेई ,अमित अग्निहोत्री, आशुतोष मिश्रा, कुलदीप मिश्रा, राकेश शुक्ला आदि ने विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू का आभार व्यक्त किया है।

 

इनसेट

 

*ये गावं जुड़ेंगे विस्तार होने पर*

 

सीमा विस्तार में सरायसैफ पंचशाला, पाली पंचशाला, भगवंतपुर बाहर टाउन एरिया, पाली बाहर टाउन एरिया, साड़ीखेडा, राजारामपुर, अहमदपुर बाहर टाउन एरिया, ख़्वाजगीपुर और गुटकामऊ गावों को जोड़ा जाएगा।

Related posts

विधायक श्रीमती झूमा सोलंकीने जनपद सभा ग्रह झिरनिया में समीक्षा बैठक,ली

Ravi Sahu

श्रद्धा पैदल कांवड यात्रा कपिलेश्वर महादेव से गोपेश्वर महादेव बिलवानी

Ravi Sahu

*43 जिलों के 214 नगरीय निकाय में 20 जुलाई को मतगणना*

Ravi Sahu

महिला थाना प्रभारी प्रदीप बाल्मिक ने छात्र छात्राओं को बताया कि छोटे से बड़े अपराध पर नियंत्रण और निगरानी

Ravi Sahu

किसलपुरी के धर्मशाला मैं होती है नर्मदा परिक्रमा कर रहे साधुओं की संपूर्ण सेवा

Ravi Sahu

जगदीशपुर में निकला बजरंग दल का पथ संचलन

asmitakushwaha

Leave a Comment