Sudarshan Today
बदनावर

टपकती छत के नीचे छात्राएं शिक्षा प्राप्त करने को मजबूर

राहुल शर्मा बदनावर।

शासकीय कन्या शाला माध्यमिक विद्यालय में बरसात के पानी से विद्यालय के कमरों में पानी टपक ने के कारण छात्राएं टपकते पानी में अध्ययन करने को मजबूर है। जहां एक और शासन करो रुपए के निर्माण कार्य करवा रहा है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बच्चों के मामा बनने का कदम रखे हुए हैं हर सभा में लंबे चौड़े भाषण देते हैं मेरे होते हुये छात्र-छात्राएं को फिक्र करने की जरूरत नहीं है। आज वही बच्चे टपकती हुई छत के नीचे पढ़ने को मजबूर है साथ ही स्कूल के शिक्षक भी बच्चों को पानी से टपकती हुई छत में पढ़ाने में मजबूर है। यह कोई गांव खेड़े की बात नहीं बदनावर नगर का सबसे पुराना शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय का भवन है भवन इतना जज्जर हो चुका है कि स्कूल के सभी कमरों में बरसात का पानी टपकता है। बच्चे छत के नीचे पढ़ाई नहीं कर सकते स्कूल करीब 71 वर्ष पुराना है सन 1951 में इस स्कूल का निर्माण हुआ था आज यह भवन पूर्णत: अनुपयोगी हो चुका है विद्यालय में 300 छात्राएं अध्ययन करती है। बारिश के समय बच्चे बरामदे में बैठकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं प्राचार्य सुभाष शर्मा ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार वरिष्ठ अधिकारियों को आवेदन देकर अवगत कराया गया लेकिन आज तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई और वह आवेदन रद्दी के डब्बे में चले गए। यही कारण है कि थोड़ी सी बरसात में ही छत टपकने लगती है और पूरा विद्यालय पानी पानी हो जाता है मैं उच्च अधिकारी से निवेदन करता हूं कि छत गिरना ऐसी कोई अन्य बड़ी घटना हो जाए उसके पहले आप संज्ञान लेवे।

Related posts

चक्रवर्ती विवाह, प्रतिभा स्थली, जैन स्कूल सभी भारतीय संस्कृति को बचाना है:- मुनि श्री सुधासागर महाराज

Ravi Sahu

भाजपा की आशा कुंवर को मिली विजय तो काग्रेंस कि आशा मरगला को मिली हार 

Ravi Sahu

श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिवस श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह हुआ

Ravi Sahu

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम की सफलता पर डाकविभाग ने किये विशेष आवरण जारी

Ravi Sahu

मंत्री क्या होता है पहली बार जनता को महसुस हुआ करोडो निर्माण कार्य क्षेत्र में हुए

Ravi Sahu

सस्था बदनावर वांडर्स के खिलाडियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

Ravi Sahu

Leave a Comment