Sudarshan Today
सिलवानी

विकास का पौधा रोपा, पार्टी प्रत्याशियों ने लिया नगर को स्वच्छ और हरा.भरा बनाने का संकल्प।

संवाददाता। सुदर्शन टुडे सिलवानी

सिलवानी। शुक्रवार का दिन भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नगर के शासकीय महाविद्यालय में सिलवानी मंडल अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला के नेतृत्व में ग्रीन संकल्प कार्यक्रम के तहत नगर के 15 वार्डों के भाजपा प्रत्याशियों ने विकास का एक पौधा रोपकर अपने नगर को स्वच्छ, सुरक्षित, सुंदर और हराभरा बनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत भाजपा के वरिष्ठ जन एवं 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी का वर्चुअल कार्यक्रम सभी पार्षदों ने सुना। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि आज का यह कार्यक्रम एक अनूठी घटना है। प्रदेश के होने वाले पार्षद, महापौर, नगर पालिका और नगर परिषदों के अध्यक्ष अपने शहर को हरा.भरा रखने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संकल्प ले रहे हैंए 6 तारीख को होने वाले मतदान से पहले हमारे प्रत्याशी यह संकल्प ले रहे हैं और वे जनप्रतिनिधि के रूप में अपने वार्ड, अपने शहर प्रदेश को हरा.भरा बनाकर प्रधानमंत्री जी के स्वच्छ पर्यावरण के अभियान को पूरा करेंगे। चौहान ने कहा कि निकाय चुनाव के लिए आज हम अपना संकल्प पत्र भी जारी कर रहे हैं, जिसमें इन सभी बातों को शामिल किया गया है। श्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत, उज्जवला, संबल, लाड़ली लक्ष्मी जैसी केंद्र और राज्य सरकारों की करीब 300 योजनाएं हैं, जिनका लाभ हम पात्र हितग्राहियों को दिलाएंगे। नगरों को विकसित और समृद्ध बनाएंगे। इसके लिए हमने मिशन नगरोदय में 21 हजार करोड़ का प्रावधान किया है।
भाजपा मंडल अध्यक्ष विजय शुक्ला ने सभी पार्षद पद के प्रत्याशियों से कहा कि वह भाजपा सरकार की जन हितैषी योजनाओं को घरकृघर जाकर प्रचारकृप्रसार करें तथा सभी मतदाताओं से आर्शीवाद लें। इस अवसर पर भाजपा महामंत्री संजू बनारसी जय बाबू जैन संजय मस्ताना रघुवीर प्रसाद साहू समेत 15 वार्डों के प्रत्याशी मौजूद रहे।

Related posts

इंजीनियर के नहीं होने से काम हुए प्रभावित, विकास कार्य रुके

Ravi Sahu

आचार्य विद्यासागर ज़ी महाराज का जन्म महोत्सव सिलवानी में बड़ी धूम धाम से मनाया गया।

Ravi Sahu

जिला स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन तीन वर्गों में सिलवानी बना

Ravi Sahu

सिलवानी निशुल्क नवोदय कोचिंग क्लास का शुभारंभ

Ravi Sahu

सरकारी कॉलेज के विद्यार्थियो ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ ली शत प्रतिशत मतदान को लेकर चुनाव आयोग सक्रिय

Ravi Sahu

कुशवाहा समाज संघ ने युवक की थाने में मौत के मामले को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन।

Ravi Sahu

Leave a Comment